दिल्ली के कोटला सेवा नगर मार्केट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दिल्ली फायर सर्विसेज के फायर ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि सभी छह दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थीं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर 8 दमकल गाड़ियां मौजूद थीं। आग लगने का कारण अभी जांच का विषय है।
एक दूसरी घटना में, दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में रविवार देर रात तीन दुकानों में आग लग गई। दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 9:27 बजे मिली थी, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगभग बुझ गई थी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।
एक अन्य घटना पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार में हुई, जहां एक ई-रिक्शा में आग लगने से छह लोग घायल हो गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 3.30 बजे फर्श बाजार इलाके में लगी और धुआं पास की एक इमारत में फैल गया।
अधिकारी ने बताया कि धुएं के कारण दम घुटने से छह निवासियों को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि शाहदरा इलाके में एक इमारत के भूतल पर आग लगने के बाद दो बच्चों सहित कम से कम छह लोगों को दम घुटने के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस इमारत में एक ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था।
उसी घटना में बाद में, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि धुएं के कारण दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई, जिन्हें बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया। आग में सनी (30) नामक एक व्यक्ति झुलस गया।
पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार ई-रिक्शा चार्ज करने वाले कमरे के बगल में सो रहा था। परिवार के सभी छह लोगों को आगे के इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।
#WATCH | Delhi | Fire Officer, Delhi Fire Services, Manoj Kumar says, We received a call at around 4 in the morning. When we reached the spot, we saw that all six shops had caught fire... No casualty has been reported...The fire is under control. 8 fire tenders are present… https://t.co/hMogOtMX79 pic.twitter.com/511e2ZdtoC
— ANI (@ANI) May 21, 2025
वैभव सूर्यवंशी को हर महीने चाहिए था बल्ला, परिवार लेता था कर्ज!
गाजीपुर में हाईटेंशन तार से हादसा, पूजा की तैयारी में लगे 4 युवकों की मौत
दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश का कहर, गिरे ओले, थमी मेट्रो, लगा ट्रैफिक जाम!
दिल्ली-NCR में कहर: तूफ़ान, बारिश और ओले, 79 KM की रफ़्तार से हवा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
सबको लगा था क्रैश ही हो जाएगा: श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की डरावनी लैंडिंग
भारत से हार का इनाम : आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
विश्व मंच पर पाकिस्तान की खुली पोल, आतंकवाद को लेकर भारत का करारा जवाब
लखनऊ में चप्पल एक्सप्रेस ! चलती बाइक पर महिला ने शख्स पर बरसाई चप्पल, वीडियो वायरल
फील्ड मार्शल नहीं, फेल्ड मार्शल मुनीर: भारत से टकराव पर पाकिस्तान के 10 झूठ!
आपका सारा जोर बेटियों पर ही चलता है क्या? नेहा सिंह राठौर पर 400 FIR, पीएम मोदी को ललकारा