कोरोना का JN.1 वैरिएंट: डरने की ज़रूरत है या नहीं?
News Image

भारत में कोरोना वायरस के JN.1 वैरिएंट के 257 नए मामले सामने आए हैं. कई एशियाई देशों में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सिंगापुर में 27 अप्रैल से 3 मई 2025 के बीच 14,200 नए मामले आए, जबकि पिछले सप्ताह 11,100 मामले थे. थाईलैंड, हांगकांग और चीन में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के मामलों में तेज़ी से वृद्धि के लिए ओमिक्रोन वैरिएंट का सबवैरिएंट JN.1 ज़िम्मेदार है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 257 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 53 मुंबई में हैं.

सिंगापुर में जीनोम सीक्वेंसिंग में अधिकांश मामले JN.1 वैरिएंट के पाए गए हैं. यह वैरिएंट नया नहीं है, बल्कि ओमिक्रोन का ही सबवैरिएंट है.

एम्स दिल्ली के प्रोफ़ेसर डॉक्टर संजय राय का कहना है कि JN.1 कोरोना के ओमिक्रोन वायरस का ही एक वैरिएंट है, जिसकी पहचान एक साल पहले ही हो चुकी है. उनके अनुसार, JN.1 वैरिएंट से डरने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह कॉमन सर्दी-जुकाम की तरह या उससे भी कमज़ोर हो सकता है.

विशेषज्ञों के मुताबिक़ कोरोना वायरस के हज़ारों वैरिएंट मौजूद हैं, लेकिन इंसानों को महज़ कुछ वैरिएंट ही प्रभावित करते हैं. डॉक्टर राय कहते हैं कि कॉमन कोल्ड भी कोरोना वायरस ही है. कोरोना वायरस की हज़ारों फ़ैमिली है, लेकिन इंसानों में केवल सात फ़ैमिली ही समस्या पैदा करती हैं.

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एलएफ़.7 और एनबी 1.8 (JN.1 के सब वैरिएंट) ही सिंगापुर में फैल रहे कोविड-19 के प्रमुख वैरिएंट हैं. मौजूदा कोविड-19 वैक्सीन के फॉर्मुलेशन में भी JN.1 वैरिएंट का इस्तेमाल किया गया है.

जानकारों का कहना है कि ये वैरिएंट पहले के वैरिएंट की तुलना में लोगों को गंभीर बीमार नहीं करेगा, लेकिन इसका तेज़ी से फैलना चिंताजनक है. डॉक्टर राय का कहना है कि कोरोना के भी 10 हज़ार वैरिएंट हैं और यह पूरी तरह से बदल चुका है.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मुंबई के एक हॉस्पिटल में कोरोना के दो मरीज़ भर्ती हैं, लेकिन इससे डरने की ज़रूरत नहीं है.

कोरोना वायरस के इस वैरिएंट के लक्षण भी ओमिक्रॉन से कुछ खास अलग नहीं हैं. संक्रमित मरीज़ों में गला खराब, थकान, सिरदर्द और कफ़ इत्यादि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

सिंगापुर और हांग-कांग में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि भारत में कोरोना-19 की मौजूदा स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है. भारत में 19 मई 2025 तक कोविड-19 के मामले 257 हैं, जो देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत कम संख्या है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

हे भगवान! लखनऊ में बाइक सवार युवक की चप्पल से पिटाई, वीडियो वायरल

Story 1

हिन्दू लड़की का अपहरण, धर्म परिवर्तन की कोशिश: बहराइच में चाँद बाबू गिरफ्तार, पिता भी शामिल

Story 1

ड्रोन चलाने में क्यों फिसड्डी रही पाकिस्तानी सेना? भारतीय जवान ने खोला राज

Story 1

राजवाड़ा में कैबिनेट: अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर ऐतिहासिक बैठक

Story 1

IPL 2025 प्लेऑफ: फाइनल अहमदाबाद में, मुल्लानपुर में होंगे अहम मुकाबले!

Story 1

मीर जाफर राहुल और जयचंद जयशंकर: सियासी घमासान चरम पर!

Story 1

उत्तर प्रदेश में 40 जिलों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, तेज आंधी की चेतावनी

Story 1

बिहार के अस्पताल में चूहों का आतंक: सोते मरीज के पैर कुतरे, तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा

Story 1

कप्तानी की दौड़ से जसप्रीत बाहर, अब यह फेल हो रहा खिलाड़ी गिल को दे रहा है टक्कर!

Story 1

बीमार बच्चे को मुंह में दबाकर अस्पताल पहुंची बिल्ली, देखकर रह जाएंगे हैरान!