भारत-पाक संघर्ष पर नेताओं के बयानों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध और भी तेज हो गया है। दोनों दलों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने नेताओं की टिप्पणियों पर एक-दूसरे पर तीखे हमले किए और सोशल मीडिया पर मीम्स भी पोस्ट किए। उन्होंने इशारों में एक-दूसरे पर देश के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया।
सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आधुनिक युग का मीर जाफर कहा, जबकि विपक्षी पार्टी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को नए युग का जयचंद बताया।
कांग्रेस और राहुल गांधी ने जयशंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले ही आगाह कर दिया था।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक मीम पोस्ट किया जिसमें राहुल के चेहरे का आधा हिस्सा पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के चेहरे के साथ मिलाया गया था और कैप्शन लिखा था एक ही एजेंडा । मालवीय ने राहुल पर पाकिस्तान का नैरेटिव दोहराने का आरोप लगाया और सवाल किया, राहुल गांधी के लिए अब आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान? इस पोस्ट से कांग्रेस भड़क गई और उसने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
मालवीय ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं । उन्होंने एक और मीम पोस्ट किया, जिसमें राहुल पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की पीठ पर खड़े हैं और दीवार के पीछे से भारतीय सेना से पूछ रहे हैं, हमने कितने विमान खो दिए। आसिफ उन्हें ऊंची आवाज में पूछने के लिए उकसा रहे हैं।
मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है। इसके बजाय, वह बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए - इस सवाल पर डीजीएमओ ब्रीफिंग में पहले ही बताया जा चुका है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए एक मीम पोस्ट किया जिसमें जयशंकर को पाकिस्तान को फोन करते हुए दिखाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके बगल में खड़े हैं। खेड़ा ने एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, क्या जयशंकर नए जमाने के जयचंद हैं? तस्वीर में विदेश मंत्री को यह कहते हुए दिखाया गया है - सुरक्षित रहें जनाब , जबकि मोदी उनसे जोर से बोलने के लिए कह रहे हैं।
Rahul Gandhi is the new age Mir Jafar. pic.twitter.com/Egb83XjxYL
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना का ज़बरदस्त वीडियो, दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा!
राहुल गांधी पर भाजपा का हमला, मुनीर के साथ तस्वीर पर विवाद
हद जाहिलियत! यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भारत की छवि खराब करने का आरोप, चीन यात्रा का वीडियो वायरल
ज्योति मल्होत्रा पर AIMIM नेता का हमला: दुश्मन घर के अंदर भी!
गधे ने सिखाया ऐसा सबक, थप्पड़ मारने वाले के छूटे पसीने!
बीमार बच्चे को मुंह में दबाकर अस्पताल पहुंची बिल्ली, देखकर रह जाएंगे हैरान!
एमएस धोनी का हमशक्ल: असली धोनी की बैटिंग भी हुई इग्नोर!
एयरफोर्स ड्रेस में तीन साल की बच्ची ने सुनाया शिव तांडव, सुनकर दंग रह गए लोग!
IPL 2025 प्लेऑफ: फाइनल अहमदाबाद में, मुल्लानपुर में होंगे अहम मुकाबले!
जॉनी बेयरस्टो पर बरसेगी दौलत, मुंबई इंडियंस देगी कुछ मैचों के लिए करोड़ों!