दिल्ली एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा पर निशाना साधा है. ज्योति मल्होत्रा, हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है, जिसके कारण वो आजकल सुर्खियों में हैं.
शोएब जमई ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने फिल्म शौर्य के एक किरदार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, दुश्मन सिर्फ बॉर्डर के उस पार नहीं होता, घर के अंदर भी होता है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए उनकी एक तस्वीर भी जोड़ी है और गुस्से वाला इमोजी भी शेयर किया है.
गौरतलब है कि ज्योति मल्होत्रा को ऑपरेशन सिंदूर के कुछ दिन बाद ही गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रही थी. एक व्हाट्सऐप चैट से पता चला है कि वह अटारी बॉर्डर की गोपनीय जानकारी ISI एजेंट को भेज रही थी.
जांच में यह भी पता चला है कि वह काफी समय से ISI के संपर्क में थी और उसने कई महत्वपूर्ण सूचनाएं साझा की हैं. फिलहाल, ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है. इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. यह घटनाक्रम देश की आतंरिक सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करता है.
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) May 20, 2025*
केदारनाथ धाम में मर्यादा तार-तार! सरेआम चुम्बन करते दिखे प्रेमी युगल, वीडियो वायरल
तेरी चोटी पकड़कर कूट दुंगा : अभिषेक शर्मा ने मैदान पर दी दिग्वेश राठी को धमकी
ना VFX, ना एक्टिंग, ना डायलॉग: वॉर 2 टीजर पर फूटा लोगों का गुस्सा
राहुल गांधी की मीर जाफर से तुलना: क्यों भड़की कांग्रेस?
छिपने के लिए गहरे गड्ढे की जरूरत होगी : सेना अधिकारी का बड़ा बयान, पूरा पाकिस्तान आ सकता है हमारी जद में
रिवेंज पोर्न पर नकेल: अमेरिका में बना सख़्त क़ानून, मेलानिया और ट्रम्प ने किए हस्ताक्षर
ऑपरेशन सिंदूर: वायुसेना का ज़बरदस्त वीडियो, दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा!
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की फौज ने खोया भरोसा, भारतीय सेना का करारा जवाब
वायु सेना का दृढ़ संकल्प: 25 मिनट में दुश्मन के ठिकाने ध्वस्त!
दूल्हे ने दुल्हन के साथ स्टेज पर किया ऐसा, देख लोग रह गए दंग!