पुंछ ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन पाकिस्तान में घुसकर उसके नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के बाद शुरू हुआ था। इस कार्रवाई ने न केवल आतंकवादी आकाओं की कमर तोड़ दी है, बल्कि पाकिस्तानी सेना का मनोबल भी तोड़ दिया है और उन्होंने अपने ही देश के सामने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
भारतीय सेना ने बेजोड़ सटीकता और उद्देश्य के साथ हमला किया। मारे गए नौ महत्वपूर्ण आतंकवादी ठिकानों में से छह पुंछ, राजौरी और अखनूर के विपरीत थे, और उन्हें उसी रात प्रभावी ढंग से निष्प्रभावी कर दिया गया।
ब्रिगेडियर मुदित ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया, लेकिन भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने इस दौरान न सिर्फ पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया बल्कि उसके मनोबल को भी तोड़ दिया।
जब पाकिस्तानी सेना ने नागरिक क्षेत्रों को अंधाधुंध तरीके से निशाना बनाकर हमला किया, तब भारतीय सेना ने निर्णायक रूप से उनके सैन्य ठिकानों पर हमला करना शुरू किया। पाकिस्तानी सेना को केवल संख्या में ही नुकसान नहीं हुआ, बल्कि मनोबल और पहल में भी नुकसान हुआ। आज, उन्होंने अपने ही देश के सामने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
ब्रिगेडियर मुदित महाजन ने कहा कि आज हमारे पास दुश्मन पर भारी संख्या में घातक और गैर-घातक हताहतों की सूचना है। हर गुजरते दिन के साथ संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह केवल कुछ समय के लिए स्थगित है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत भारत ने पाकिस्तान में उसके नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य समेत 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 मासूमों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
*#WATCH | Poonch, J&K | Commander of Poonch Brigade, Brigadier Mudit Mahajan says, Poonch Brigade was engaged in intense and continuous operations during Operation Sindoor... Poonch Brigade was not a part, but the heart of Operation Sindoor... The Army struck with unmatched… pic.twitter.com/CD5hQPLCdX
— ANI (@ANI) May 20, 2025
ऋषभ पंत की कप्तानी में टूटा LSG का प्लेऑफ सपना, गोयनका का भावुक पोस्ट वायरल
वायु सेना का दृढ़ संकल्प: 25 मिनट में दुश्मन के ठिकाने ध्वस्त!
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की पाकिस्तान को चेतावनी - पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे!
अज़रबैजान क्यों दे रहा है भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ? रिश्ते में आई दरार!
69000 शिक्षक भर्ती: योग्यता पूरी न करने वाले शिक्षकों की सेवा समाप्त!
क्या राहुल गांधी बोल रहे हैं पाकिस्तान की भाषा? BJP ने शेयर किया राहुल का मुनीर वाला पोस्टर
बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला: रजनीकांत की कूली बनाम ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वार 2 !
बिहार के किशनगंज में टला बड़ा हादसा, पैसेंजर ट्रेन में लगी आग!
क्या 30 मई के बाद बदल जाएगा भारत? स्वामी यो की भविष्यवाणी से पाकिस्तान में हड़कंप!
केदारनाथ में सरेआम अश्लीलता: कपल का लिपलॉक वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में आक्रोश