पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। इस साहसिक कदम पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि भारत ने कितने विमान खोए।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इन सवालों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी को मीर जाफर बताया, जिससे कांग्रेस में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर को जयचंद कह दिया है।
दरअसल, राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में विदेश मंत्री जयशंकर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को जानकारी दी थी। राहुल गांधी ने यह भी पूछा था कि वायुसेना ने कितने विमान खोए? विदेश मंत्रालय ने इस आरोप का खंडन किया है, बावजूद इसके राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट लिखकर विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी को निंदनीय बताया और सवाल किया कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार किसने दिया।
अमित मालवीय ने राहुल गांधी की पोस्ट के जवाब में एक्स पर लिखा कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके समर्थकों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई तक नहीं दी, बल्कि यह पूछ रहे हैं कि कितने एयरक्राफ्ट खोए गए। मालवीय ने यह भी सवाल किया कि राहुल गांधी यह क्यों नहीं पूछ रहे कि भारतीय सेना ने कितने पाकिस्तानी हवाई अड्डे उड़ाए और कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए।
मालवीय ने राहुल गांधी को इस युग का मीर जाफर बताते हुए एक मजेदार पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीठ पर चढ़कर पाकिस्तान सीमा के अंदर से पूछ रहे हैं कि कितने एयरक्राफ्ट खोए गए।
कौन था मीर जाफर? मीर जाफर का नाम भारतीय इतिहास में सबसे बड़े विश्वासघातियों में से एक के रूप में दर्ज है। मुगल जनरल मीर जाफर ने नवाब सिराजुद्दौला से गद्दारी की थी। 1757 के प्लासी के युद्ध में मीर जाफर अंग्रेजों से मिल गया था और ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ गुप्त समझौता किया था। मीर जाफर की गद्दारी के कारण सिराजुद्दौला की हार हुई और भारत में ब्रिटिश शासन की शुरुआत हुई। अंग्रेजों ने मीर जाफर की गद्दारी का इनाम उसे बंगाल का नवाब बनाकर दिया था।
Rahul Gandhi is the new age Mir Jafar. pic.twitter.com/Egb83XjxYL
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
30 लाख का खिलाड़ी, 9 लाख से ज़्यादा का जुर्माना! दिग्वेश राठी का महंगा सेलिब्रेशन
इस्लाम कबूल कर लें ट्रंप..., मिस्र के मौलाना की सलाह, लोगों ने सुझाए नए नाम
वक्फ कानून पर CJI की टिप्पणी: जब तक ठोस मामला न हो, अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती
मीर जाफर राहुल और जयचंद जयशंकर: BJP-कांग्रेस में ज़ुबानी जंग तेज़
चीन में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार का अपमान! सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
चलती बाइक पर अश्लील हरकतें: वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप!
गूगल क्रोम यूजर्स के लिए सरकार का हाई अलर्ट! तुरंत करें ये काम
ऑपरेशन सिंदूर: राहुल गांधी चीन में बनी पाकिस्तानी मिसाइल , मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा हमला!
JSCA चुनाव: सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम ने मारी बाजी, संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस में बड़े बदलाव: इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री, करोड़ों में हुआ सौदा!