विदेश मंत्री एस जयशंकर की ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप और बढ़ गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी को नए जमाने का मीर जाफर बताया, जिसके जवाब में कांग्रेस ने जयशंकर को आज के युग का जयचंद करार दिया।
पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस, जयशंकर पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे दी थी। कांग्रेस का कहना है कि इससे भारत के राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा को नुकसान हुआ, और पाकिस्तान में मौजूद मसूद अजहर जैसे आतंकवादी बच गए।
बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की मिली-जुली तस्वीर साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
मालवीय ने यह भी सवाल किया कि राहुल गांधी ने कभी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया गया या पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले में कितने विमान नष्ट हुए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी को जल्द ही निशान-ए-पाकिस्तान मिलेगा।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को आज के युग का जयचंद बताया। उन्होंने एक तस्वीर साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ जयशंकर को फोन पर बात करते हुए दिखाया गया है, जिस पर लिखा था स्टे सेफ जनाब ।
खेड़ा ने यह भी सवाल किया कि जब पूंछ स्थित सीमावर्ती नागरिकों को समय पर सतर्क नहीं किया गया, तो पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी पहले क्यों दी गई। उन्होंने पूछा कि क्या मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी सरकार की जल्दबाजी में दी गई जानकारी के चलते बच गए।
खेड़ा ने पूछा कि विदेश मंत्री द्वारा पाकिस्तान को दी गई जानकारी के आधार पर कितने आतंकवादी भाग निकले और इससे भारत की सुरक्षा को कितना नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ये सवाल पूछती है, तो बीजेपी उन्हें देशद्रोही कहती है, जबकि असली विश्वासघात तो तब होता है, जब पाकिस्तानियों को भारतीयों से पहले सूचना दी जाती है।
It is not surprising that Rahul Gandhi is speaking the language of Pakistan and its benefactors. He hasn’t congratulated the Prime Minister on the flawless #OperationSindoor, which unmistakably showcases India’s dominance. Instead, he repeatedly asks how many jets we lost—a… pic.twitter.com/BT47CNpddj
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
राजस्थान रॉयल्स की विजयी विदाई, वैभव ने छुए धोनी के पैर
ज्योति के घर मिली डायरी, प्यार भरा संदेश और कई रहस्य!
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले: राहगीरों को मिलेंगे 25 हजार, मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा
जिनेवा में पीएम मोदी का आह्वान: एक विश्व, एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण
पाकिस्तानी ड्रोन चलाने में भी नाकाम, भारतीय सेना ने किया गजब का खुलासा
चलती बाइक पर अश्लील हरकतें: वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप!
स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन की तैनाती नहीं, भारतीय सेना का खंडन
रावलपिंडी हो या खैबर, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में: भारतीय वायुसेना की दो टूक चेतावनी
अभिषेक शर्मा से भिड़ंत: दिग्वेश राठी पर BCCI का एक मैच का प्रतिबंध
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की फौज ने खोया भरोसा, भारतीय सेना का करारा जवाब