पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना बनाई। लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक इरादे को नाकाम कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना लगातार सीजफायर का उल्लंघन करती रही। भारत ने पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब गोले से दिया।
भारतीय सेना ने बताया कि उन्होंने नियंत्रण रेखा (LOC) पर मीडियम मशीन गन का इस्तेमाल किया, ताकि पाकिस्तानी सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जा सके और दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचाया जा सके। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सैनिकों का मनोबल ऊंचा है और LOC पर बाड़बंदी कड़ी कर दी गई है।
एक भारतीय जवान ने बताया, यह घटना 7-8 मई की रात को हुई। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। हमने गोलीबारी के पैटर्न का अध्ययन किया और कुछ ही सेकंड में जवाबी कार्रवाई की। हमने उनके बंकर और लॉन्चिंग पैड नष्ट कर दिए और भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने मीडियम मशीन गन (MMG) की मारक क्षमता की जानकारी दी।
जवान ने आगे बताया कि जब पाकिस्तान अपनी चौकियों पर भारतीय गोलीबारी का जवाब नहीं दे पाया, तो उसने भारतीय नागरिक इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। दुश्मन ने ड्रोन भी भेजे, लेकिन चूंकि ड्रोन दूसरे देश के थे, इसलिए पाकिस्तानी सैनिकों को उन्हें संभालने का अच्छा प्रशिक्षण नहीं मिला। हमने उनके ड्रोन भी नष्ट कर दिए।
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान ने दोनों सेनाओं के बीच हुए युद्ध विराम समझौते को एकतरफा तरीके से तोड़ा। उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और अग्रिम चौकियों पर हमला किया। उन्होंने पुंछ में रहने वाले निर्दोष नागरिकों को भी निशाना बनाया। अधिकारी ने बताया कि दुश्मन पुंछ में मौजूद सद्भाव को समझता था और यह हमला पूरी तरह से योजनाबद्ध था।
उनके पास भारतीय सेना से लड़ने की कोई ताकत नहीं है, इसलिए यही वह काम है जो वे सबसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और हम सतर्क बने हुए हैं।
भारतीय सेना के एक जवान ने बताया कि दुश्मन की हरकतों पर नजर रखने के लिए उन्नत निगरानी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन प्रणालियों की मदद से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुश्मन की हरकतों पर लगातार नजर रखी जा सकी और तेजी से जवाबी कार्रवाई की गई।
*#WATCH | J&K | A soldier of the Indian Army says, This episode took place on the intervening night of 7-8 May. Pakistan violated the ceasefire. We studied the pattern of fire and retaliated accordingly within seconds. We destroyed their bunkers and launching pads and inflicted… https://t.co/k2GYXdd2N9 pic.twitter.com/beRA8RSNwP
— ANI (@ANI) May 20, 2025
पंजाब में आज से शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, फिलहाल आम जनता के लिए नहीं
राहुल गांधी: नए युग के मीर जाफर? भाजपा का तीखा हमला!
बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला: रजनीकांत की कूली बनाम ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वार 2 !
मुंबई की कंपनी का ₹10 मासिक इंटर्नशिप ऑफर: इंटरनेट पर मजे हुए!
मंच पर नेता की गुंडागर्दी: दरोगा को धमकाया, कहा - एक मिनट में समझा दूंगा, कप्तान को जाकर नाम बता देना!
प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई इंडियंस ने झोंकी ताकत, धाकड़ विदेशी बल्लेबाज को किया शामिल!
राजस्थान रॉयल्स की विजयी विदाई, वैभव ने छुए धोनी के पैर
करणी सैनिक तैयार रहें, हनुमान बेनीवाल को मिलेगा करारा जवाब: राज शेखावत की चेतावनी
फाइटर प्लेन का हिसाब दो, जयशंकर मुखबिर... कहां गया कांग्रेस का मोदी सरकार को पूरा समर्थन?
IPL 2025: SRH-LSG मैच में बवाल, भिड़े खिलाड़ी, राठी बैन, अभिषेक पर जुर्माना!