नूंह, हरियाणा से पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद तारीफ की पत्नी का बयान सामने आया है.
पत्नी ने कहा कि उनके पति ऐसा कुछ नहीं कर सकते. उन्होंने दावा किया कि वो उन्हें भाइयों से ज्यादा जानती हैं, क्योंकि वो 10 सालों से उनके साथ रह रही हैं. उनका कहना है कि ये सब झूठ है. अगर उन्होंने कुछ किया है तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
तारीफ के भाई ने भी इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ये सब बेबुनियाद है और उनके भाई पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं. उन्होंने जांच की मांग की और कहा कि उनके भाई ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे देश पर कोई आंच आए. उन्होंने जोर देकर कहा कि वे भारतवासी हैं और हमेशा रहेंगे. भाई ने कहा कि अगर उनके भाई ने ऐसा कुछ किया है तो सरकार उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे, अन्यथा उन्हें छोड़ दिया जाए.
भाई ने परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे 10 भाई-बहन हैं, जिनमें पांच भाई और पांच बहनें हैं. उन्होंने बताया कि वे सबसे बड़े हैं और तारीफ उनसे छोटे हैं. उन्होंने कहा कि उनके दादाजी के बड़े भाई पाकिस्तान में रहते हैं और उनका वहां आना-जाना था.
पुलिस ने सोमवार (19 मई) को तारीफ की गिरफ्तारी की जानकारी दी. इससे पहले, दो दिन पहले नूंह जिले के राजाका गांव से अरमान को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के अनुसार, तारीफ ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पाकिस्तान हाईकमीशन के एक कर्मचारी को सिम कार्ड दिया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तारीफ ने बताया कि उन्हें सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के विजुअल भेजने के लिए कहा गया था. उन्होंने कई बार पाकिस्तान जाने की बात भी कबूली और पाकिस्तानी अधिकारी के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
तारीफ ने बताया कि 2018 में वह वीजा के लिए पाकिस्तान एंबेसी गए थे. वहां एक पाकिस्तानी अधिकारी ने उनका इंटरव्यू लिया. अधिकारी ने उनका नंबर लिया और कहा कि आगे की जानकारी फोन पर देगा. तीन-चार दिन बाद अधिकारी ने उन्हें फोन किया और कहा कि अगर उन्हें वीजा चाहिए तो दो नए सिम देने होंगे. तारीफ ने नूंह से दो नए सिम खरीदे और एंबेसी जाकर पाकिस्तानी अधिकारी से मिले. जैसे ही उन्होंने सिम दिए, अधिकारी ने उनका वीजा जारी कर दिया.
*Nuh, Haryana: On the arrest of Mohammad Tarif from Nuh district on charges of spying for Pakistan, his wife says, There is nothing like that. He is not someone who could ever do such a thing... pic.twitter.com/v1M1jnTy0r
— IANS (@ians_india) May 20, 2025
पाकिस्तान ने अपने ही लोगों पर किया ड्रोन हमला, चार बच्चों की मौत, रक्षा मंत्री चुप
दरवाजे में यमराज ! हिप्पो ने दौड़ाया, बाल-बाल बचा युवक
मुस्लिम प्रोफेसर गिरफ्तार, भाजपा मंत्री आजाद: इल्तिजा मुफ्ती का तंज
पाकिस्तानी हवाई हमले में 4 बच्चों की मौत, उत्तरी वजीरिस्तान में मातम
तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा : अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर घमासान, बीसीसीआई को करना पड़ा हस्तक्षेप
अभिषेक शर्मा से भिड़ंत: दिग्वेश राठी पर BCCI का एक मैच का प्रतिबंध
बिहार विधानसभा में तेजस्वी और चिराग कीUnexpected मुलाकात!
प्रीति जिंटा ने वैभव सूर्यवंशी संग वायरल गले मिलने वाली तस्वीरों को बताया फर्जी
दूल्हे ने दुल्हन के साथ स्टेज पर किया ऐसा, देख लोग रह गए दंग!
मसाज समझ रहे थे लोग, चेहरे पर चुपड़ा जा रहा था थूक!