लखनऊ: सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
एसआरएच के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और एलएसजी के गेंदबाज दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर विवाद हो गया। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के अनुसार, अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को इशारों में धमकी भी दी। वीडियो में अभिषेक शर्मा अपने सिर पर पीछे की तरफ चोटी पकड़ने का इशारा करते हुए दिख रहे हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि अभिषेक ने दिग्वेश को तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा जैसा कुछ कहा।
यह घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब अभिषेक शर्मा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने रवि बिश्नोई के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़े और मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। लेकिन अगले ही ओवर में वह दिग्वेश राठी की गेंद पर आउट हो गए।
अभिषेक शर्मा आगे बढ़कर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क ठीक से नहीं हुआ और स्वीपर कवर पर शार्दुल ने दौड़कर शानदार कैच पकड़ा। दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपने ट्रेडमार्क नोटबुक सेलिब्रेशन का प्रदर्शन किया, जिसके बाद अभिषेक शर्मा भड़क उठे।
अभिषेक शर्मा ने दिग्वेश राठी को कुछ कहा, जिसके बाद मामला बढ़ गया। अंपायर, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। हालांकि, इस दौरान अभिषेक और दिग्वेश राठी लगातार एक दूसरे से उलझते हुए दिखाई दिए।
मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी हाथ मिलाते और आपस में बातचीत करते हुए नजर आए। अभिषेक ने इस मैच में 20 गेंदों में 59 रनों की आतिशी पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।
मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और तू-तू, मैं-मैं हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि मैच के बाद भी दोनों बातचीत करते रहे। इसी दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वहां पहुंचे और उन्होंने दोनों को शांत कराया। हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
*Lit Abhishek Sharma 🗿🥵🔥 pic.twitter.com/zyBhiQxByJ
— Antara (@AntaraonX) May 19, 2025
पाक सेना प्रमुख को गले लगाकर अफरीदी ने चूमा! भारत से हारकर भी किस बात की खुशी?
फडणवीस मंत्रिमंडल में भुजबल की एंट्री: क्या है सियासी चाल?
जनरल मलिक का दावा: भारत को ऑपरेशन सिंदूर जारी रखना चाहिए था
बारिश में नहाते चिंपैंजी: वायरल वीडियो ने जीता सबका दिल!
गोरखपुर: पुलिस और नायब तहसीलदार के सामने चले लात-घूंसे, ईंट-पत्थर, कई घायल!
भारत-पाक को पछाड़ बांग्लादेश की इंटरनेट क्रांति, एलन मस्क से मिलाया हाथ!
सिंधिया का चौंकाने वाला कदम: झाड़ू लेकर पोस्ट ऑफिस पहुंचे, पूछा - सफाई क्यों नहीं होती?
IPL में बवाल: तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा... , मैदान पर भिड़े अभिषेक और दिग्वेश, BCCI उपाध्यक्ष ने कराया समझौता!
60 JCB, 40 क्रेन, 3000 पुलिस: अहमदाबाद के मिनी बांग्लादेश पर चला बुलडोजर, 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन मुक्त
तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा... : अभिषेक-दिग्वेश विवाद में राजीव शुक्ला का हस्तक्षेप