अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र से अवैध बांग्लादेशियों को हटाने के लिए गुजरात सरकार ने बड़ा अभियान शुरू किया है। मंगलवार, 20 मई 2025 को तड़के 6 बजे से अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया।
ईसानपुर क्षेत्र में सूर्यनगर पुलिस चौकी से मीरा सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पर सभी अवैध मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। इस क्षेत्र में पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। चंडोला तालाब के पास अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की बड़ी संख्या के कारण इस इलाके को मिनी बांग्लादेश के नाम से भी जाना जाता है।
अवैध बस्तियों के ध्वस्तीकरण का यह दूसरा चरण है। सुरक्षा के लिए 3000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने ध्वस्तीकरण के लिए पूरी तैयारी की है। 60 जेसीबी और 40 क्रेन मशीनें लगाई गई हैं।
पहले चरण में 1.5 लाख वर्ग मीटर जमीन पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया था। दूसरे चरण में AMC का लक्ष्य 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन को साफ करना है, जिसके तहत लगभग 8000 अवैध घरों को तोड़ा जा सकता है।
अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि चंडोला तालाब लंबे समय से बांग्लादेशियों के अवैध रूप से बसने का अड्डा बन गया था। 2025 में अहमदाबाद से 250 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए थे, जिनमें से 207 केवल चंडोला क्षेत्र से थे। चंडोला से हर वर्ष लगभग 10 से 40 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े जाते हैं।
कार्रवाई के लिए एक संयुक्त आयुक्त, एक अतिरिक्त आयुक्त, 6 डीसीपी और पीआई समेत लगभग 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस के साथ 25 SRPF कंपनियां भी लगाई गई हैं। पूरे एक्शन पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अनुमान है कि यह बुलडोजर एक्शन लगभग तीन-चार दिन तक चलेगा। पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ तैनात हैं।
गौरतलब है कि चंडोला ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से शुरू की है। इसे रोकने के लिए कई घुसपैठियों के समर्थक हाईकोर्ट तक पहुंचे थे, लेकिन हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इससे पहले हजारों की संख्या में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Drone visuals from Chandola area as the second phase of demolition begins to remove illegal encroachment from an area of more than 2.5 lakh square meters. pic.twitter.com/jYDkcygOle
— ANI (@ANI) May 20, 2025
क्या राहुल गांधी बोल रहे हैं पाकिस्तान की भाषा? BJP ने शेयर किया राहुल का मुनीर वाला पोस्टर
राजवाड़ा में कैबिनेट: अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर ऐतिहासिक बैठक
आंख खोलकर देख लें पाकिस्तानी, बलूच लड़ाके ऐसे करते हैं PAK सैनिकों का शिकार
गुरुग्राम: अतुल कटारिया चौक पर फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर
एशिया कप से भारत के हटने पर नेपाल को बड़ा मौका, टीम इंडिया की जगह लेगी हिस्सा!
स्वर्ण मंदिर पर हमले की पाक साजिश नाकाम, भारतीय वायु रक्षा ने मार गिराए ड्रोन और मिसाइलें
गर्मी से बचने का अद्भुत जुगाड़! वैज्ञानिक भी सोच में पड़ गए
क्या वॉर 2 ने चुराया साउथ का सीन? वीडियो देखकर नहीं होगा विश्वास!
गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, मुठभेड़ में SHO बाल-बाल बचे
मोहन कैबिनेट के अहम फैसले: राहगीरों को मिलेंगे 25 हजार, मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण बनेगा