तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा... : अभिषेक-दिग्वेश विवाद में राजीव शुक्ला का हस्तक्षेप
News Image

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत ने लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी समाप्त कर दिया। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने विवाद खड़ा कर दिया।

मैच के बीच एलएसजी के स्पिनर दिग्वेश राठी और एसआरएच के ओपनर अभिषेक शर्मा आपस में भिड़ गए। नोटबुक सेलिब्रेशन इस विवाद की वजह बना।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिग्वेश राठी ने एसआरएच के ओपनर अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद अपना चर्चित नोटबुक सेलिब्रेशन किया। अभिषेक, जो उस समय 20 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेल चुके थे, राठी के इस सेलिब्रेशन पर बुरी तरह भड़क उठे।

वायरल हो रहे एक वीडियो में अभिषेक, राठी से कहते नजर आ रहे हैं - तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा । उन्होंने गुस्से में राठी को तीखी बातें कह डालीं, जिससे दोनों खिलाड़ियों में गर्मा-गर्मी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर्स और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करके उन्हें शांत कराना पड़ा। यह पहली बार नहीं है जब दिग्वेश का यह सेलिब्रेशन विवादों में रहा हो। बीसीसीआई पहले भी इस नोटबुक सेलिब्रेशन को अनुशासनहीन मानते हुए दो बार उन पर जुर्माना लगा चुकी है।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तब LSG के असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने अभिषेक को रोका और उनसे बात करने लगे। बात इतनी बिगड़ गई कि दहिया ने अभिषेक को पीछे से आकर थप्पड़ जड़ दिया।

यह दृश्य कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना से माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दखल देना पड़ा। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों से बातचीत कर मामला शांत करवाया और बाद में कहा, अब सब कुछ ठीक है।

अभिषेक शर्मा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में इस विवाद पर बात करते हुए कहा, मैच के बाद हमने आपस में बात की और अब सब ठीक है।

अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो मेरी रणनीति कुछ और होती, लेकिन 200 से ऊपर के स्कोर का पीछा करते हुए हमारी योजना स्पष्ट थी, पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत। मैं बस खुद को व्यक्त करना चाहता था और जब मैं अच्छा करता हूं, तो टीम का भी फायदा होता है। मेरा यह अप्रोच इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रहा है, बस खुद को एक्सप्रेस करना और बॉल को अच्छे से प्लेस करना।

अभिषेक शर्मा इस सीजन में SRH के टॉप रन स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 11 पारियों में 192.26 के स्ट्राइक रेट से 373 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 141 रहा है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

LSG बनाम SRH: राठी ने किया अभिषेक को आउट, मैदान पर हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

Story 1

बल्लू फरार! टॉयलेट की दीवार तोड़कर भागे हत्या के दोषी 10 कैदी, वीडियो वायरल

Story 1

LSG प्लेऑफ से बाहर, संजीव गोयनका ने मैदान पर लगाई ऋषभ पंत की क्लास!

Story 1

रावलपिंडी हो या खैबर, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में: भारतीय वायुसेना की दो टूक चेतावनी

Story 1

बलोच लिब्रेशन आर्मी का घातक हमला, पाकिस्तानी सेना का वाहन उड़ाया!

Story 1

महाराजगंज में बेसमेंट से निकला सांपों का शहर , वीडियो देख कांप जाएंगे आप

Story 1

रेणु भाटिया: BJP की बेनज़ीर कहलाने वाली नेता, विवादों से भरा अतीत

Story 1

अब्दुल समद द्वारा डबल लेने से मना करने पर पूरन का फूटा गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में मचाया हंगामा

Story 1

ज्योति मल्होत्रा: पाकिस्तान और चीन के बाद बांग्लादेश से भी कनेक्शन, क्या ट्रैवल सिर्फ बहाना?

Story 1

गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया : भारतीय सेना का करारा जवाब