पिपराइच के अमवा गांव में पुलिस और नायब तहसीलदार के सामने ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लात-घूंसे चले, ईंट-पत्थर भी फेंके गए, जिसमें कई लोग घायल हो गए। एक युवक का सिर भी फट गया।
यह घटना तब हुई जब ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन राजस्व टीम और पुलिस के साथ अमवा गांव में सोमवार को धारा 24 के तहत पैमाइश करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि राजस्व टीम पैमाइश करने के बाद पत्थर गाड़ने जा रही थी। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी।
एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ से लात-घूंसे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस मारपीट में रूपचंद नामक व्यक्ति का सिर फट गया, जबकि धर्मेंद्र कुमार, जेठा, प्रतीक, सुंदरम सिंह और इंद्रसेन सिंह को भी चोटें आई हैं।
घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही और कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, गुलरहिया और पिपराइच थानेदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। सीओ ने घटनास्थल पिपराइच का बताते हुए थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने का निर्देश दिया।
नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन ने बताया कि वे अमवार की कलावती देवी के मामले में धारा 24 के तहत अमवा गांव में तुर्रा नाले के पास पैमाइश करने पहुंचे थे। पत्थर गाड़ने के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ और मारपीट होने लगी।
एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना को लेकर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल किस थाने का है, यह तय करने में भी काफी समय लगा। सीओ गोरखनाथ, गुलरिहा थानेदार और पिपराइच थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, लेकिन काफी देर तक यह तय नहीं हो पाया कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र का है। अंत में पिपराइच क्षेत्र में होने की बात पर सीओ ने आरोपितों पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। हालांकि, इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।
Gorakhpur: पिपराइच के अमवा गांव पुलिस और नायब तहसीलदार के दो पक्ष भिड़ गए।
— UP Desk (@NiteshSriv007) May 19, 2025
पुलिस व नायब तहसीलदार के सामने चले लात घूसे व ईंट-पत्थर, कई घायल
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अमवा गांव में पैमाइश करने गई थी टीम pic.twitter.com/l0g8kvBKji
बर्फ में बाघों की मस्ती: दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल
बलूच लड़ाकों का खुलासा: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का वीडियो जारी, पाक सेना को घुटनों पर लाने का दावा
ध्रुव राठी के सिख गुरुओं पर वीडियो से बवाल, FIR की मांग के बाद हटाया गया!
पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को बनाया था निशाना, भारतीय सेना ने ऐसे विफल किया मिसाइल हमला!
मां का हौसला देख भागा बाघ: शावकों को बचाने भालू ने दिखाई हिम्मत
बलोच लिब्रेशन आर्मी का घातक हमला, पाकिस्तानी सेना का वाहन उड़ाया!
जाफर एक्सप्रेस अपहरण: बलूच लड़ाकों ने वीडियो जारी कर खोली पाकिस्तान की पोल
DRS फेल होने पर अंपायर पर भड़के कुलदीप यादव!
S-400: पहली बार दिखा सुदर्शन चक्र का दम, पाकिस्तान के लिए बना काल!
रोहित शर्मा ने निभाया वादा! युवराज को गिफ्ट की अपनी Lamborghini, कीमत जान दंग रह जाएंगे