अमृतसर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद, पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल दागे।
भारतीय सेना ने सोमवार को एक प्रदर्शन किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली और एल-70 एयर डिफेंस गन जैसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया।
15 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा यहां के सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिकों और प्रतिष्ठित ठिकानों को भी निशाना बनाने की चाल को भांप लिया था, जिसमें स्वर्ण मंदिर जैसे धार्मिक स्थल भी शामिल थे, जो खुफिया जानकारी के अनुसार मुख्य लक्ष्य था।
मेजर जनरल शेषाद्रि ने कहा कि हमें पता था कि पाक सेना के पास कोई वैध लक्ष्य नहीं है, इसलिए हमने अनुमान लगाया कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, नागरिक लक्ष्यों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाएंगे। इनमें स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख प्रतीत हुआ। स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम लगाई गई थी।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाते हुए ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों सहित हवाई हथियारों से हवाई हमला किया, जिसे सेना के जवानों ने विफल कर दिया, जो ऐसी स्थितियों और हमलों के लिए तैयार थे।
शेषाद्रि ने कहा कि 8 मई की सुबह-सुबह, बिल्कुल अंधेरे में पाकिस्तान ने मानव रहित हवाई हथियारों, मुख्य रूप से ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। सेना पूरी तरह से तैयार थी क्योंकि उसे इसकी आशंका पहले से थी। बहादुर और सतर्क सेना के एयर डिफेंस गनर्स ने पाकिस्तानी सेना के नापाक इरादों को विफल कर दिया और स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मॉक ड्रिल के दौरान पहली बार स्वर्ण मंदिर की लाइटें बंद की गई थीं।
*#WATCH | Amritsar, Punjab: Indian Army shows a demo of how Indian Air Defence systems, including AKASH missile system, L-70 Air Defence Guns, saved the Golden Temple in Amritsar and cities of Punjab from Pakistani missile and drone attacks. pic.twitter.com/yulFvSFqKv
— ANI (@ANI) May 19, 2025
चादर में दुबका मौत: सोते हुए युवक पर जहरीले सांप का हमला, CCTV में कैद खौफनाक मंजर
IPL इतिहास में अभूतपूर्व: गिल-सुदर्शन का तूफ़ान, गुजरात ने रचा इतिहास
हिमंता का सनसनीखेज दावा: गोगोई ने ISI से ट्रेनिंग ली, रफाल डील का किया विरोध, कांग्रेस ने बताया बेतुकी स्क्रिप्ट
बेबस किसान को देख कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलाया फ़ोन, कहा - मुझे तकलीफ हुई
ISI एजेंट शहजाद: मुरादाबाद से गिरफ्तारी, देश की खुफिया जानकारी लीक!
बिहार चुनाव के बीच कन्हैया कुमार पर हमला? जानिए वायरल वीडियो का सच!
जो बाइडेन को कैंसर: ट्रंप और हैरिस ने जताया दुख, बाइडेन को बताया योद्धा
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित, हड्डियों तक फैला रोग
अबू सैफुल्ला की हत्या से बौखलाए आतंकी, मोदी का नाम लेकर बदला लेने की धमकी
सोते हुए लड़के को सांप ने डसा, पल भर में हुई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा CCTV वीडियो