बिहार के बेतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अप्रत्याशित घटना को अंजाम दिया, जिसकी कल्पना आलाकमान ने भी नहीं की होगी। किशनगंज के कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद का स्वागत करते समय, कार्यकर्ताओं ने अनजाने में उन्हें कमल वाली टोपी पहना दी।
यह घटना तब सामने आई जब कार्यकर्ताओं ने सांसद के सिर से टोपी खींची। पता चला कि टोपी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनाव चिन्ह कमल छपा हुआ था।
इस दृश्य को देखकर भाजपा भी हैरान रह गई होगी कि जो काम वह नहीं कर पाए, वह कांग्रेसियों ने कर दिखाया। कार्यक्रम कांग्रेस का था, सांसद कांग्रेस के थे, कार्यकर्ता सांसद के थे, लेकिन टोपी भाजपा की कमल वाली थी।
बेतिया में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के स्वागत के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूलवश उन्हें भाजपा की कमल वाली टोपी पहनाकर एक मजेदार नज़ारा पेश किया। आनन-फानन में टोपी उतारी गई।
इस टोपी कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जोश में सांसद मोहम्मद जावेद को टोपी पहनाई गई, लेकिन बाद में टोपी की जांच न करने का एहसास हुआ। गलती पकड़ में आने पर जल्दबाजी में सांसद के सिर से टोपी हटा ली गई।
कार्यकर्ताओं की इस हरकत से सांसद हक्के-बक्के रह गए। उन्हें अंदाजा नहीं था कि टोपी पर कमल का निशान है।
गौरतलब है कि राजनीति में टोपी सिर्फ सिर की शोभा नहीं, बल्कि राजनीतिक रंग का प्रतीक भी है। भाजपा की भगवा टोपी और गमछा पार्टी का प्रचार करते हैं, वहीं सपा की लाल टोपी अखिलेश यादव का स्टाइल स्टेटमेंट है। बसपा की नीली टोपी भी अब चंद्रशेखर आजाद के चुनावी मैदान में दिख रही है। किसानों की हरी टोपी भी महत्वपूर्ण है, जिसका उपयोग राजनीतिक रंग को फीका करने के लिए किया जा सकता है।
*बिहार में खेला हो गया!
— Rinki Yadav (@Rinkiyadav04) May 19, 2025
बेतिया में कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद के स्वागत के दौरान हुआ बड़ा मज़ेदार नज़ारा — कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही उन्हें भूलवश बीजेपी की कमल वाली टोपी पहना दी!
फिर क्या था, आनन-फानन में टोपी उतारी गई। #BiharNews #MohammadJawed pic.twitter.com/IvpHEduZou
हैदराबाद की तूफानी जीत, लखनऊ प्लेऑफ से बाहर!
पर्यटकों से भरी वैन में शेर-शेरनी की अचानक एंट्री, फिर हुआ कुछ ऐसा!
पूरन का गुस्सा: समद के डबल लेने से मना करने पर ड्रेसिंग रूम में मचाया कोहराम!
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष: रबर स्टैंप नहीं, दमदार नेता चाहिए - विक्रमादित्य सिंह
बलूच लड़ाकों का खुलासा: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का वीडियो जारी, पाक सेना को घुटनों पर लाने का दावा
गोरखपुर: पुलिस और नायब तहसीलदार के सामने चले लात-घूंसे, ईंट-पत्थर, कई घायल!
महाराजगंज में बेसमेंट से निकला सांपों का शहर , वीडियो देख कांप जाएंगे आप
गोली उन्होंने चलाई... पर धमाका हमने किया : ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी
तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा : अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच मैदान पर घमासान, बीसीसीआई को करना पड़ा हस्तक्षेप
वायरल वीडियो से खुली पाकिस्तानी सेना की पोल, दुनिया भर में हो रही थू-थू