भारत में छिपे पाकिस्तानी जासूसों पर भारतीय एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं. पिछले पांच दिनों में यूपी, पंजाब और हरियाणा से 11 जासूस गिरफ्तार हुए हैं, जिनमें 9 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. इन्हें अय्यार भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है रूप बदलने और धोखा देने में माहिर.
पाकिस्तान की अय्यार स्ट्राइक में दो महिला जासूसों, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और उर्दू टीचर गजाला, का नाम सामने आया है. दोनों का कनेक्शन दानिश नामक एक व्यक्ति से है, जो पाकिस्तान उच्चायोग से जासूसी नेटवर्क चलाता था.
ज्योति पर आरोप है कि वह भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को देती थी. गजाला का काम पाकिस्तान के जासूसों तक पैसे पहुंचाना था.
इस खुलासे में पाकिस्तान के हाईब्रिड जासूसी नेक्सस का पर्दाफाश हुआ है, क्योंकि पहली बार किसी इन्फ्लूएंसर पर जासूसी के आरोप लगे हैं. ज्योति, जो ट्रैविल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है, सोशल मीडिया पर शांतिदूत की तरह दिखती थी, लेकिन उसके ट्रैवल व्लॉग्स जासूसी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे.
ज्योति ने तीन बार पाकिस्तान और एक बार चीन का दौरा किया. इस साल जनवरी में वह जम्मू-कश्मीर भी गई थीं, जहाँ उन्होंने पहलगाम का दौरा किया. अब सवाल यह है कि क्या वह ट्रैवल व्लॉग बना रही थी या उनके व्लॉग्स में पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए कोई संदेश था.
जांच एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं. कुछ लोगों को लगता है कि वह सिर्फ घूमने गई थी, लेकिन अय्यारी इसी तरह की जाती है.
असली अय्यारी का उदाहरण इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एजेंट एली कोहेन की कहानी से मिलता है. 60 के दशक में सीरिया और इजरायल के बीच दुश्मनी थी. कोहेन एक व्यवसायी बनकर सीरिया गए और राष्ट्रपति के खास बन गए. उन्होंने इजरायली सीमा के पास गोलान हाइट्स का दौरा किया और वहां पेड़ लगाने का सुझाव दिया. 1967 में इजरायल ने गोलान हाइट्स पर उन्हीं जगहों पर हमला किया जहां पेड़ लगे थे. एक अकेले जासूस ने अपने देश को जीत दिलाई.
ज्योति के पकड़े जाने के पीछे तीन बड़ी वजहें हैं: पाकिस्तान और चीन की यात्राएं, यूट्यूब वीडियो और आलीशान लाइफस्टाइल. वह 17 अप्रैल 2024 को एक महीने के लिए पाकिस्तान गई थीं और 10 जून को चीन चली गईं. इस ट्रैवल हिस्ट्री ने उन्हें सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर ला दिया.
ज्योति के यूट्यूब वीडियो में दानिश के साथ उनके करीबी रिश्ते सामने आए. सुरक्षा एजेंसियों ने उसके वीडियो खंगाले तो पहलगाम हमले के अगले दिन पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर केक लेकर जाता एक व्यक्ति भी उसके वीडियो में दिखा.
ज्योति हिसार के एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि उनके पास इंटरनेशनल ट्रिप्स के पैसे कहां से आए.
ज्योति मल्होत्रा को लगता था कि वह एक शातिर अय्यार है, लेकिन उन्होंने हर कदम पर सुराग छोड़े. अब सवाल यह है कि देश में ऐसे और कितने गद्दार घूम रहे हैं.
दिल्ली का पाकिस्तानी दूतावास देशद्रोही अय्यार तैयार करने का सेंटर है. दानिश वीजा अप्लाई करने आए लोगों से मिलता था और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करता था. वह उन्हें पाकिस्तानी हाईकमिशन की पार्टियों में बुलाता था.
दानिश को 13 मई 2025 को भारत सरकार ने जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप में 24 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दे दिया था, लेकिन आरोप है कि पाकिस्तान वापस जाने के बाद भी वह ज्योति के संपर्क में था.
पाकिस्तान हथियारों के दम पर भारत से लोहा लेने के लायक नहीं है, इसलिए उसने जासूसों की फौज तैयार की. लेकिन पाकिस्तान की यह अय्यार आर्मी भी फेल हो गई.
दुनिया में कई ऐसी जंग लड़ी गई जो देशभक्त जासूसों के दम पर जीती गई हैं. 1971 की जंग में भी पाकिस्तान को मात देने में देशभक्त अय्यारों का बड़ा हाथ था.
*#UnfollowGaddar | पाकिस्तान के अय्यार .. हिंदुस्तान के गद्दार !.. पहलगाम आतंकी हमले का ज्योति कनेक्शन !
— Zee News (@ZeeNews) May 19, 2025
जासूसी के वर्ल्ड वॉर का DNA टेस्ट#DNAWithRahulSinha #DNA #JyotiMalhotra #PriyankaSenapati #PAKSpy #ISI | @RahulSinhaTV pic.twitter.com/HstWixEORD
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: अय्यर और कुलदीप की अप्रत्याशित एंट्री!
सुप्रीम कोर्ट की फटकार: विजय शाह के बयान से पूरा देश शर्मसार , SIT जांच का आदेश
पाकिस्तान में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह ढेर, रामपुर अटैक से कनेक्शन, अखिलेश यादव पर क्यों उठ रहे सवाल?
आईपीएल में बवाल: दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर भड़के अभिषेक शर्मा, मैदान पर हाथापाई!
चीफ जस्टिस को रिटायरमेंट के बाद भी मिलता है घर! जानिए कितनी है सैलरी और सुविधाएं
करोड़ों का खिलाड़ी, फिर बना अनाड़ी! पंत के फ्लॉप शो से गोयनका शर्मसार
लाइव मैच में लड़ाई की नौबत! अभिषेक से भिड़े दिग्वेश राठी; ऋषभ पंत ने किया बीच-बचाव
बलूच लड़ाकों का खुलासा: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक का वीडियो जारी, पाक सेना को घुटनों पर लाने का दावा
गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया : भारतीय सेना का करारा जवाब
ध्रुव राठी के AI वीडियो पर बवाल, शिरोमणि अकाली दल और एसजीपीसी ने लगाई फटकार