जेम्स एंडरसन, जिनके नाम हवा में लहराती गेंदों का पर्याय है, ने एक बार फिर अपनी उम्र को मात देते हुए काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। लंकाशायर और डर्बीशायर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
42 वर्षीय एंडरसन, जो 12 जुलाई 2024 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए डर्बीशायर को 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही करारा झटका दिया। उन्होंने नई लाल गेंद से केलिब ज्वेल को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेजा। गेंद ने ऐसा काटा कि ज्वेल लाइन पढ़ने में चूक गए और ऑफ-स्टंप उड़ गया।
एंडरसन यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी सटीक और घातक गेंदों से डर्बीशायर को लगातार परेशान किया। उन्होंने डेविड लॉयड की 27 रनों की अच्छी शुरुआत को भी खत्म कर अपना दूसरा विकेट झटका।
10 महीने बाद रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे एंडरसन ने दिखाया कि उनकी स्विंग गेंदबाज़ी में आज भी वही धार है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी और 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 187 मैचों में 704 विकेट 26.45 की औसत से लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 रहा है। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेनवार्न (708) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
उनका कहर सिर्फ टेस्ट तक सीमित नहीं था। उन्होंने 194 वनडे में 269 विकेट और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18 विकेट भी लिए। अब संन्यास के बाद उन्हें इंग्लैंड टीम का फास्ट बॉलिंग मेंटॉर नियुक्त किया गया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका जलवा इस बार बैक सीट से देखने को मिलेगा।
James Anderson makes a red-ball return after 10 months, and it s like he never left ⚡#CountyChampionshippic.twitter.com/klsfHNEf5g
— Wisden (@WisdenCricket) May 17, 2025
इसरो का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट, भारत इस खास ग्रुप में नहीं हो सका शामिल
यूट्यूबर ज्योति रानी: ISI अधिकारियों से मुलाकात, पाकिस्तानी अधिकारी बना बिचौलिया
पाकिस्तान की पोल खोलने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल न होने से संजय राउत नाराज़
बाबर आजम का तूफ़ान: वॉर्नर-विंस भी पड़े फीके, जड़े दोगुने छक्के!
हरभजन का विवादित बयान: धोनी के असली फैन, बाकी सब पेड!
ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें नहीं स्वीकार : तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तीखा हमला
ब्रह्मोस मिसाइल के सामने मुनीर की बुजदिली , शहबाज शरीफ ने खोली पाक सेना की पोल
चोकली को लंदन भेज दो : RCB-KKR मैच रद्द होने पर क्यों ट्रोल हुए विराट कोहली, आई मीम्स की बाढ़
भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने अब इस देश के लिए बनाया वनडे में सबसे बड़ा स्कोर!
प्लेऑफ से बाहर होने के बाद KKR ने रातों-रात इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में किया शामिल