पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद ही सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की पोल खोल दी है, जिससे मुनीर की कथित कायरता उजागर हो गई है। शरीफ ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारतीय मिसाइल हमले से पाकिस्तान के एयरबेस तबाह हो गए थे और जनरल मुनीर ने उन्हें देर रात घबराकर इसकी सूचना दी थी।
पाकिस्तान अब अपने तबाह हुए एयरबेस की मरम्मत के लिए टेंडर निकाल रहा है, जिससे यह साबित होता है कि भारत के हमले से पाकिस्तान को गंभीर नुकसान हुआ है। पाकिस्तानी वायुसेना के ओपन टेंडर नोटिस की कॉपी से पता चलता है कि एयरबेस की मरम्मत और जरूरतों के लिए सीलबंद टेंडर मंगवाए जा रहे हैं।
अधिकांश देशों में एयरबेस की मरम्मत वायुसेनाएं खुद करवाती हैं, लेकिन पाकिस्तान की स्थिति यह है कि वह इसके लिए लेबर चौक के मिस्त्रियों की मदद लेने को तैयार है। कंस्ट्रक्शन से जुड़े सामानों की कीमतें बढ़ने लगी हैं, जिससे पाकिस्तान पर आर्थिक बोझ और बढ़ गया है।
शहबाज शरीफ ने एक सार्वजनिक समारोह में पाकिस्तानी फौज के अफसरों के सामने कहा कि जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सिक्योर फोन पर बताया कि हिंदुस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च किए हैं, जो नूर खान एयरपोर्ट और दूसरे इलाकों में गिरे हैं। इससे शरीफ ने यह जता दिया कि मुनीर सिर्फ डींग हांक रहे हैं और उनकी सेना ब्रह्मोस मिसाइल के सामने फेल हो गई।
शहबाज ने बताया कि रात को ढाई बजे जनरल मुनीर ने घबराकर उन्हें फोन किया और अपनी नाकामी की जानकारी दी। मुनीर ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस भारत की कई मिसाइलों के सामने फेल हो गया।
शहबाज शरीफ अपनी आवाम को बताना चाहते थे कि आसिम मुनीर को शक्तिमान ना समझें और भारत जब चाहेगा पाकिस्तान की सेना को धूल चटा सकता है। शहबाज को डर है कि झूठी कहानियों से सेना और मजबूत हुई तो सरकार और कमजोर हो जाएगी, और मुनीर का कद बढ़ा तो मुल्क में तख्तापलट संभव है।
शहबाज ने यह भी कहा कि पाकिस्तानियों को राजनीतिक नेतृत्व का विकल्प सेना नहीं हो सकती। जिस वक्त शहबाज शरीफ अपनी आवाम को मुनीर की असलियत बता रहे थे, उससे पहले भारत की तरफ से एक और आंकड़ा जारी हुआ, जिसमें बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान से भेजे गए 600 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार मोइद पीरज़ादा ने कहा कि अब पाकिस्तानियों को अपनी सरकार और सेना पर भरोसा नहीं रह गया है। एक तरफ पाकिस्तान के वजीर ए आज़म मुनीर का सच बता रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपनी हार को छुपाने की कोशिश भी हो रही है।
शहबाज शरीफ ने खुद बताया कि जब पाकिस्तान में भारतीय मिसाइलों के धमाके हो रहे थे, तब वह स्वीमिंग कर रहे थे। अब पाकिस्तान की आवाम को हुक्मरानों से सवाल पूछना चाहिए कि पाकिस्तान के हुक्मरानों और सेना ने भारत से संघर्ष करके आवाम को संकट में क्यों डाला?
#DNAWithRahulSinha | शहबाज ने बताया..PAK का जनरल कितना कायर! PAK फौज के आगे मुनीर की बुजदिली का विश्लेषण#DNA #ShehbazSharif #PakistanArmy @RahulSinhaTV pic.twitter.com/PfFB6C2mav
— Zee News (@ZeeNews) May 17, 2025
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर सपा के ट्वीट से उत्तर प्रदेश में बवाल, भाजपा का पलटवार
कोहली की वापसी से रोमांच, RCB vs KKR में चौंकाने वाले बदलाव संभव!
बिलावल भुट्टो का भाषण बना हंसी का पात्र, साराभाई वर्सेस साराभाई के रोशेश से तुलना!
DTC बस में जेबकतरों का आतंक, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप!
चिन्नास्वामी स्टेडियम में सफेद जर्सी की धूम, विराट के लिए दीवानगी!
ट्रंप सरकार में पूर्व जिहादी को बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान में लश्कर ट्रेनिंग कैंप का दौरा!
दोस्ती में दगा: कुल्हाड़ी से काटकर दोस्त ने लिया बदला!
ओवैसी की हज यात्रियों से अपील: पाकिस्तान के लिए दुआ करो, वरना...
शिलांग-सिलचर हाईवे: क्या यह बांग्लादेश को मिलेगा एक कड़ा जवाब?
ये क्या है? रोहित शर्मा ने सबके सामने अपने भाई को डांटा, देखिए वीडियो!