भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा को शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) द्वारा सम्मानित किया गया। वानखेड़े स्टेडियम के डाइवचा लेवल 3 स्टैंड का नाम अब इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर रखा गया है।
इस विशेष समारोह में रोहित अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित थे। उनके माता-पिता गुरुनाथ और पूर्णिमा शर्मा, पत्नी ऋतिका सजदेह, भाई विशाल शर्मा और करीबी मित्र इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रोहित के माता-पिता ने संयुक्त रूप से किया। स्टेज के अनावरण के साथ ही आतिशबाजी ने माहौल को और भी रोशन कर दिया।
रोहित ने अपने नाम के स्टैंड का अनावरण होने के बाद कहा, इस खेल के महान खिलाड़ियों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनीतिक नेताओं के साथ यहां मेरा नाम होना खास उपलब्धि है। इस पल में मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूपों से संन्यास ले चुका हूं, जब 21 तारीख को मैं अपने स्टैंड के सामने खेलूंगा तो यह बहुत ही खास होगा और जब यहां पर देश का प्रतिनिधित्व करूंगा तो यह और भी खास होगा।
समारोह के बाद जब परिवार स्टेडियम से निकल रहा था, तब रोहित ने अपनी कार पर एक खरोंच देखी। उन्होंने सबसे पहले भाई विशाल से पूछा कि ये क्या है। ऐसा लग रहा था मानो वो गुस्सा हों, हालांकि यह हल्की-फुल्की नोंक-झोंक जल्दी ही हंसी-मजाक में बदल गई और दोनों भाई मुस्कुराते नजर आए।
हाल ही में 37 वर्षीय रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने पहले ही पिछले साल T20 विश्व कप फाइनल के बाद T20I क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 4301 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन था जो उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
T20I क्रिकेट में उन्होंने 159 मैचों में 4231 रन बनाए, जबकि वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसमें वह अब तक 11,168 रन बना चुके हैं।
Proper car lover. Dents are not allowed.😭🔥 pic.twitter.com/Dos7jPwVUj
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@ImHydro45) May 16, 2025
मिर्जापुर की बेटी आरती सिंह बनीं मुंबई पुलिस की पहली संयुक्त कमिश्नर इंटेलिजेंस
शहबाज शरीफ का खुलासा: भारत ने रात ढाई बजे हमला किया, मुनीर ने जगाकर बताया
दिल्ली में तिरंगा यात्रा: ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें
मिशन इम्पॉसिबल देखकर बोले यूजर्स- टॉम क्रूज इंसान नहीं हैं! जानिए कैसी लगी फिल्म
रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड: द्रविड़ का मजाकिया संदेश
राष्ट्रहित सर्वोपरि: सरकार के प्रतिनिधिमंडल में नाम होने पर शशि थरूर ने जताया आभार
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने बनाई टीम , थरूर, सुप्रिया और रविशंकर होंगे शामिल
मिशन: इम्पॉसिबल 8 में टॉम क्रूज का तूफानी एक्शन, दर्शक हुए दीवाने
भगवान सबको ऐसा ससुराल दे! दामाद के स्वागत में परोसे गए 100 से ज़्यादा व्यंजन, वीडियो वायरल
टेस्ट में विराट जैसा कद, फिर भी टीम से बाहर!