टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली की मैदान पर वापसी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाला आईपीएल मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार, जिन्हें पहले हाथ में चोट लगी थी, अब ब्रेक के बाद नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं और फिट दिख रहे हैं। वहीं, फिल सॉल्ट भी बीमारी से उबर चुके हैं और लंबी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, जॉश हेजलवुड अभी भी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और टीम से नहीं जुड़े हैं।
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, जैकब बेटेल/मयंक अग्रवाल, राजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम/लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
KKR की बात करें तो मोइन अली और रोवमैन पॉवेल टीम में वापस नहीं लौटे हैं। मोइन की जगह अनुकूल रॉय को मौका मिल सकता है, जो आरसीबी के राइट-हैंड डोमिनेटेड टॉप ऑर्डर के खिलाफ लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर के बीच मुकाबला देखने लायक होगा, दोनों ही खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
KKR के संभावित खिलाड़ी: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे/वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
मैच में रहाणे का पावरप्ले में प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा, उन्होंने 187.39 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर कुमार, जिन्होंने रहाणे को पहले 7 बार आउट किया है, उनके खिलाफ रणनीति अहम होगी। विराट कोहली की स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है, लेकिन नारायण और वरुण के खिलाफ उन्हें अभी भी संघर्ष करना पड़ सकता है। रजत पाटीदार की स्पिन के खिलाफ फॉर्म में गिरावट आई है, जो आरसीबी के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
शनिवार शाम को बारिश की संभावना है, जिससे मैच में रुकावट आ सकती है। हालांकि, मैदान के अच्छे ड्रेनेज सिस्टम के कारण छोटा मैच होने की उम्मीद है। अब देखना होगा कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
*𝗧𝗵𝗲 𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸 𝘄𝗮𝘀𝗻’𝘁 𝗯𝗮𝗱. 𝗧𝗵𝗲 𝗴𝗿𝗼𝘂𝗽 𝗶𝘀 𝗿𝗲-𝗲𝗻𝗲𝗿𝗴𝗶𝘀𝗲𝗱, 𝗮𝗻𝗱 𝘃𝗲𝗿𝘆 𝗺𝗼𝘁𝗶𝘃𝗮𝘁𝗲𝗱 𝘁𝗼 𝗳𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵 𝘁𝗵𝗲 𝗹𝗲𝗮𝗴𝘂𝗲 𝘀𝘁𝗮𝗴𝗲 𝘀𝘁𝗿𝗼𝗻𝗴𝗹𝘆!💪
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 17, 2025
Couple of high intensity practice sessions later, we’re good to go! It’s #RCBvKKR and… pic.twitter.com/jdXdN2jsCF
रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड: द्रविड़ का मजाकिया संदेश
थरूर को मिली पाकिस्तान की पोल खोलने की कमान, कांग्रेस की लिस्ट से नाम गायब!
चौंकाने वाला फैसला: वेस्टइंडीज ने दो साल से बाहर रोस्टन चेस को बनाया टेस्ट कप्तान!
आतंकवाद पर सरकार के प्रतिनिधिमंडल से शशि थरूर का नाम गायब, कांग्रेस ने भेजी थी 4 सांसदों की लिस्ट
आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत ने बनाई टीम , थरूर, सुप्रिया और रविशंकर होंगे शामिल
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम को मिला नया कप्तान: रोस्टन चेस को मिली बागडोर!
भारत ने बांग्लादेश से कपड़ों के आयात पर लगाई रोक, कोलकाता और मुंबई बंदरगाहों तक सीमित
रणजी में धूम, IPL में तबाही, फिर भी A टीम से बाहर! क्या श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर पर लगा ग्रहण?
ब्रह्मोस के खौफ से पाकिस्तान! रावलपिंडी से सैन्य मुख्यालय हटाने की तैयारी
छाता फेंका, घुटनों पर बैठे: पीएम रामा ने पीएम मेलोनी का अनोखा स्वागत, वीडियो वायरल