पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की संसद में दी गई स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनकी स्पीच के अंदाज़ और बोलने के तरीके को साराभाई वर्सेस साराभाई के किरदार रोशेश से जोड़ा जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें बिलावल की स्पीच को रोशेश के अंदाज़ में पेश किया गया है. लोग उनकी डिलीवरी पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय विधानसभा में 7 मई को दिए गए भाषण में बिलावल भुट्टो ने भारतीय हमलों और सुरक्षा मसलों पर बात की थी. लेकिन उनकी डिलीवरी ने लोगों का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत इस समानता को पकड़ लिया.
एक यूजर ने लिखा, रोशेश से बिल्कुल मेल खाता है! वहीं, दूसरे यूजर ने इसे नया मीम टेम्पलेट करार दिया. अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, जो इस बात पर ज़ोर दे रही थीं कि बिलावल का लहजा परिचित लग रहा है.
यह भाषण 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद आया था, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था.
इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना था. इसके बाद, बिलावल भुट्टो ने भारत को धमकी दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटते हुए शांति की बात की.
उन्होंने कहा, अगर भारत शांति का रास्ता अपनाना चाहता है, तो उन्हें खुले हाथों के साथ आना चाहिए, न कि मुट्ठी भरे हुए.
बिलावल भुट्टो ने 25 अप्रैल को एक प्रदर्शन के दौरान भारत को चेतावनी दी थी कि हमारी सिंधु नदी हमारी है, चाहे उसमें पानी बह रहा हो या उनका खून.
हालांकि, मई में उन्होंने अपने विवादास्पद बयान को पलटते हुए भारत से शांति की उम्मीद जताई. उन्होंने पाकिस्तानी संसद में कहा, अगर भारत शांति की ओर कदम बढ़ाता है, तो हमें खुले हाथों से उनका स्वागत करना चाहिए. हमें सच बोलकर बैठना चाहिए, न कि झूठ फैलाकर.
सोशल मीडिया पर बिलावल भुट्टो की स्पीच के वायरल होते ही मीम्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने उनकी बातों और लहजे को रोशेश से जोड़ा, जिससे ये एक मजेदार चर्चा का विषय बन गया. कई लोगों ने इसे मजेदार तरीके से पेश किया, और मीम्स ने उस स्पीच को और भी हंसी का तड़का लगा दिया.
Roshesh from Sarabhai vs Sarabhai 😂 pic.twitter.com/d50jQEn9ru
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) May 16, 2025
इटली की PM मेलोनी के सम्मान में अल्बानियाई PM ने टेके घुटने, जोड़े हाथ!
किंग कोहली के सम्मान में व्हाइट जर्सी पहनकर फैंस भरेंगे चिन्नास्वामी स्टेडियम
नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार जेवलिन करियर में 90 मीटर भाला फेंका
थरूर का नाम केंद्र की सूची में देख कांग्रेस हैरान, क्या है पूरी कहानी?
पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा: पीएम शरीफ ने स्वीकारा भारत का हवाई हमला
रोहित शर्मा का गुस्सा! कार में डेंट लगने पर भाई को सबके सामने लगाई डांट
पाकिस्तान घुटनों पर! पीएम शरीफ का कबूलनामा - भारतीय मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस समेत कई ठिकाने किए तबाह
मेलोनी के स्वागत में अल्बानियाई PM ने टेके घुटने, वीडियो वायरल!
ससुराल में दामाद जी का भव्य स्वागत: व्यंजनों का अंबार देख उड़े होश!
अगले सात दिनों तक आंधी-बारिश का तांडव! IMD ने जारी किया हाई अलर्ट