मुंबई: पाकिस्तान में पलने वाले आतंकवाद का पर्दाफाश करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में उद्धव ठाकरे गुट के सांसदों को शामिल न किए जाने पर संजय राउत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय राउत ने कहा कि बीजेपी इस मामले में भी राजनीति कर रही है, जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्ष का समर्थन चाहिए और साथ ही विपक्ष को तोड़ना भी चाहती है, जो कि गलत है।
राउत ने कहा कि विपक्ष ने केवल एक मांग की थी कि कश्मीर और ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष सत्र बुलाया जाए, लेकिन सरकार ने वह नहीं किया। उन्होंने कहा कि उस सत्र के बाद सरकार को प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए था, लेकिन वह अपनी मर्जी के सांसदों को भेज रही है।
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना यूबीटी के लोकसभा में 9 सदस्य हैं, लेकिन इस बारे में उनसे किसी ने पूछा तक नहीं।
राउत ने कहा कि सरकार को सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल भेजने की जरूरत ही नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि इसकी क्या जरूरत थी? उन्होंने कहा कि विशेष सत्र के बाद ही सरकार को यह फैसला लेना चाहिए था। राउत ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के 34 सदस्य हैं, समाजवादी पार्टी के 40 सदस्य हैं और लालू प्रसाद यादव की पार्टी के भी 4-5 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बात करती है तो उसे हर पार्टी से सांसदों को लेना चाहिए था।
संजय राउत ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर लेकर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार न तो विशेष सत्र बुला रही है और न ही प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर लेकर जा रही है, लेकिन सांसदों को विदेश घुमा रही है। उन्होंने सवाल किया कि ये लोग वहां जाकर क्या करेंगे? राउत ने कहा कि क्या सरकार इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहती है?
उन्होंने इजराइल और गाजा युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न तो भारत और न ही अमेरिका में कोई प्रतिनिधिमंडल भेजा। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की और पुतिन ने भी कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा, तो हम क्या कर रहे हैं?
Mumbai, Maharashtra: On the all-party delegation visiting key partner countries as part of India s global outreach against terrorism, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, The BJP is politicizing this matter as well. This is not right. You want the opposition’s support, but… pic.twitter.com/6ZeMkDfVse
— IANS (@ians_india) May 18, 2025
बिहार से पंजाब जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान फिर टला, ये है बड़ी वजह
10 किलो वजन घटाया, विराट को रिप्लेस करने के लिए सरफराज खान का जी-तोड़ प्रयास!
भारतीय सेना की दहाड़: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की पतलून गीली!
विराट कोहली को सम्मान देने पहुंचा कबूतरों का झुंड, नजारा देखकर सभी हैरान
हनुमान बेनीवाल के बयान पर करणी सेना का आक्रोश, दी करारा जवाब देने की धमकी
ओवैसी का बयान: मुसलमान सिर्फ वोटर नहीं, भारत के नागरिक बनना चाहते हैं
कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में बम विस्फोट, एक की मौत, FBI ने बताया आतंकवादी हमला
बिस्तर में घुसा सांप, युवक को काटा, तड़प-तड़प कर मौत, CCTV में कैद!
मायावती का बड़ा दांव: आकाश आनंद की धमाकेदार वापसी, बने मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर!