कौन हैं वो शख्स, जिन पर फिल्म बनाने के लिए आमिर खान, राजामौली और एनटीआर में टक्कर?
News Image

भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के पर अब एक नहीं, बल्कि दो-दो फिल्में बनने जा रही हैं।

खबर है कि एक फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में होंगे, जिसे राजकुमार हिरानी निर्देशित करेंगे। वहीं, दूसरी फिल्म में जूनियर एनटीआर नज़र आएंगे और इसे एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनने की संभावना है।

आमिर खान फिलहाल अपनी फिल्म सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, जो 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बताया जा रहा है कि इसके कुछ महीनों बाद ही वे दादा साहेब फाल्के की बायोपिक की शूटिंग शुरू कर देंगे।

राजकुमार हिरानी ने 15 मई को इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की। खबरें हैं कि 3 इडियट्स और पीके के बाद आमिर और राजकुमार हिरानी फिर से साथ काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र बनाने वाले दादा साहेब फाल्के के जीवन पर आधारित होगी।

फिल्म पर काम अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। आमिर खान, ‘सितारे ज़मीं पर’ की रिलीज़ के तुरंत बाद अपने नए किरदार की तैयारी में जुट जाएंगे। लॉस एंजिलस का एक VFX स्टूडियो उस दौर को ध्यान में रखते हुए फिल्म के लिए AI डिज़ाइन पहले ही तैयार कर चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार हिरानी, अभिजात जोशी, हिंदुकुश भारद्वाज और अविष्कार भारद्वाज पिछले 4 सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। राइटर्स की टीम ने दादासाहेब के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर से लंबी बातचीत के बाद स्क्रीनप्ले लिखा है।

राजामौली ने सितंबर 2023 में ही इस बायोपिक की घोषणा कर दी थी, जिसका शीर्षक मेड इन इंडिया है। हालांकि, पहले खबरें थीं कि राजामौली इसे निर्देशित नहीं कर रहे हैं।

कुछ दिन पहले राजामौली, उनके बेटे एस.एस. कार्तिकेय और वरुण गुप्ता ने जूनियर एनटीआर को स्क्रिप्ट सुनाई। सूत्रों ने बताया कि जूनियर एनटीआर स्क्रिप्ट से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसमें काम करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि, अभी सब कुछ मौखिक है और पेपर वर्क होना बाकी है।

दादा साहेब फाल्के के सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया है, लेकिन अब तक उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं लाया गया है। अब दो बड़े निर्देशक इसे स्क्रीन पर लाने की तैयारी में हैं।

जूनियर एनटीआर फिलहाल प्रशांत नील की एक्शन फिल्म ड्रैगन की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वे जेलर के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की एक्शन ड्रामा फिल्म शूट करेंगे। ऋतिक रोशन के साथ उनकी वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

सूत्रों का कहना है कि राजामौली वाली बायोपिक की शूटिंग भी अक्टूबर के आसपास ही शुरू हो सकेगी। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि इस फिल्म को राजामौली खुद डायरेक्ट करेंगे या सिर्फ बतौर प्रोड्यूसर इससे जुड़ेंगे।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

शरीफ के झूठ का पर्दाफाश: पूर्व एयर मार्शल ने खोली पाकिस्तान की पोल, ब्रह्मोस मिसाइलों से तबाह हुआ AWACS

Story 1

मध्य प्रदेश: डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान पर बवाल, कांग्रेस ने बताया सेना का अपमान

Story 1

रिटायरमेंट से पहले कोहली का आया था फोन, रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा!

Story 1

अब होश ठिकाने: सीजफायर के बाद दुनिया के चौधरियों को पाकिस्तान बुला रहे शहबाज!

Story 1

अल्बानियाई प्रधानमंत्री ने रेड कार्पेट पर घुटनों पर झुककर किया जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत, वीडियो हुआ वायरल

Story 1

क्या 17 मई को प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी KKR? बारिश का खतरा मंडराया!

Story 1

IPL के आगे PSL हुई फेल, बाबर के खिलाड़ी ने पकड़ा इंडिया का रास्ता!

Story 1

चल दूर हट मुझसे... : एयरपोर्ट पर फैन को धमकाने पर उतरे मिचेल स्टार्क!

Story 1

सेना के अपमान पर सियासत: MP से UP तक मचा घमासान

Story 1

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान: सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक!