भारत अब सेमीकंडक्टर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनेगा, जल्द ही दुनिया मेड इन इंडिया 3nm चिप का जलवा देखेगी। केंद्रीय आईटी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में बनने वाले पहले 3nm चिप की घोषणा कर दी है।
हाल ही में दिल्ली के पास नोएडा और भारत के सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में चिप डिजाइन फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया है। इन दोनों आधुनिक डिजाइन फैसिलिटीज में मॉडर्न 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले चिप डिजाइन किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि भारत में पहली बार 3nm चिप डिजाइन किया जाएगा। भारत में बने ये चिप प्रीमियम स्मार्टफोन, टैबलेट्स, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होंगे।
वर्तमान में सैमसंग, वनप्लस, वीवो, शाओमी जैसी कंपनियां अपने प्रीमियम स्मार्टफोन में 3nm चिप का इस्तेमाल करती हैं, जिसके लिए वे पूरी तरह से चीन पर निर्भर हैं। ऐप्पल भी अपने आईफोन में TSMC चिप का इस्तेमाल करता है।
केंद्रीय मंत्री ने इन दोनों सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत के पहले डिजाइन सेंटर में कटिंग एज 3nm चिप बनाया जाएगा। यह भारत के लिए ग्लोबल सेमीकंडक्टर इनोवेशन के क्षेत्र में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।
इससे पहले भारत में 7nm और 5nm चिप डिजाइन किए जा चुके हैं। 3nm चिप के साथ भारत उन देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जिन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले सेमीकंडक्टर के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी।
नोएडा और बेंगलुरु के सेमीकंडक्टर डिजाइन फैसिलिटीज में सेमीकंडक्टर की ATMP यानी असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग की जाएगी।
भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर डिजाइन सेंटर खोलने से पैन-इंडिया सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, देश के बढ़िया टैलेंट के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत देश के 270 से ज्यादा अकैडमिक इंस्टिट्यूशन को एडवांस EDA यानी इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजाइन, ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर टूल दिया जा चुका है। जल्द ही, इन्हें हैंड्स-ऑन हार्डवेयर किट्स भी भेजे जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर मिशन की सफलता के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग (CDAC) को भी सराहा है।
*In a first, 3nm chips will be designed in India. pic.twitter.com/jnqQZBQ1Zo
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 13, 2025
प्रयागराज में दिनदहाड़े लूट: सड़क पर बिखरे नोट, मची अफरा-तफरी
यूएई में ट्रंप का अनोखा स्वागत: अल-अय्याला नृत्य ने खींचा सबका ध्यान
ये कैसा स्वागत? ट्रंप को देखते ही बाल हिलाने लगीं मुस्लिम महिलाएं!
पूरा देश, सेना मोदी के चरणों में नतमस्तक : डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान पर विवाद
थरूर और ओवैसी समेत 30 सांसद वैश्विक मंच पर उजागर करेंगे पाकिस्तान का सच, मोदी सरकार ने सौंपी जिम्मेदारी
क्या तुलबुल नेविगेशन प्रोजेक्ट कश्मीर में फिर से शुरू होगा?
पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश: अपने ही अखबार ने खोली पोल
नीरज चोपड़ा का स्वर्णिम भाला: 90 मीटर पार, रचा इतिहास!
पाकिस्तानी पीएम का हैरान करने वाला वीडियो: सच्चाई क्या है?
अब होश ठिकाने: सीजफायर के बाद दुनिया के चौधरियों को पाकिस्तान बुला रहे शहबाज!