अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को यूएई पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान, महिलाओं द्वारा किए गए एक पारंपरिक नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोग हैरान हैं.
सफेद गाउन पहने महिलाएं ड्रम की बीट पर गाते हुए अपने बाल झटक रही थीं. इस संस्कृति को देखकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि यह क्या है.
यह नृत्य अल-अय्याला के नाम से जाना जाता है. राष्ट्रपति ट्रंप यूएई के राष्ट्रपति महल कसर अल वतन में यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ दाखिल हो रहे थे.
इसी दौरान दर्जनों महिलाएं दो लाइन में खड़ी थीं. उन्होंने सफेद रंग के गाउन पहने हुए थे और उनके काले रंग के लंबे बाल खुले हुए थे. महिलाओं के पीछे पुरुष खड़े थे जिनके हाथों में ढोल और तलवारें थीं.
जैसे ही ट्रंप अंदर दाखिल हुए, महिलाएं कुछ कविता सी गाने लगीं और इसी के साथ अपने बालों को झटकने लगीं.
यूनेस्को की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-अय्याला उत्तर-पश्चिमी ओमान और पूरे संयुक्त अरब अमीरात में काफी लोकप्रिय है. यह एक पारंपरिक नृत्य है जिसमें कविता गाई जाती है और ड्रम बजाया जाता है.
युद्ध के हालात को दिखाने के लिए पुरुष तलवार या बांस की लाठियां लेकर एक-दूसरे के सामने दो लाइन में खड़े होते हैं और संगीत की धुन पर अपने सिर और तलवारें हिलाते हैं.
संयुक्त अरब अमीरात में महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनकर इस डांस में हिस्सा लेती हैं. वे संगीत के साथ अपने बालों को भी फ्लिप करती हैं.
अल-अय्याला मुख्य रूप से शादियों के दौरान किया जाता है. ओमान सल्तनत और संयुक्त अरब अमीरात में भी लोग उत्सव के मौकों पर इसे करते हैं.
रिपोर्ट बताती है कि अल-अय्याला में सभी उम्र के पुरुष और महिलाएं शामिल होते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप गल्फ क्षेत्र के अपने तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में हैं. उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत सऊदी अरब से की और फिर कतर का दौरा किया.
यूएई में उन्होंने अमेरिका और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने का संकल्प लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूएई के साथ 200 अरब डॉलर के सौदे की घोषणा की. दोनों देश AI पर अपने सहयोग को मजबूत करने पर भी सहमत हुए हैं.
.@POTUS bids President Mohammed bin Zayed Al Nahyan farewell after receiving a royal welcome at Zayed International Airport in Abu Dhabi 🇺🇸🇦🇪 pic.twitter.com/NnIf6MYp44
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) May 15, 2025
डोनाल्ड ट्रंप: शांतिदूत या मध्यस्थ? भारत-पाक युद्धविराम पर अमेरिकी बयान जारी
दिल्ली में अचानक बदला मौसम: तेज हवाओं के साथ बारिश, IMD का अलर्ट!
पूरा देश, सेना मोदी के चरणों में नतमस्तक : डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान पर विवाद
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश भी IMF के सामने, 4.1 अरब डॉलर की मदद मांगी!
दिल्ली-NCR में मौसम का पलटवार: आंधी-तूफान और बारिश से राहत, लेकिन जाम की आशंका!
पार्टी में घुसा सांड, मची भगदड़!
क्या तुलबुल नेविगेशन प्रोजेक्ट कश्मीर में फिर से शुरू होगा?
गैंडे ने हिप्पो को दिखाया दिन में तारे, वायरल वीडियो में दिखा ज़बरदस्त मुकाबला!
पाक विदेश मंत्री फैला रहे फेक न्यूज, पाकिस्तानी अखबार ने ही किया फैक्ट चेक!
मुस्तफिजुर रहमान का IPL 2025 में विवाद: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ते ही लौटे बांग्लादेश, NOC न मिलने पर मचा हड़कंप