जब भारतीय वायुसेना पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर रही थी, तब देश का मीडिया सटीक रिपोर्टिंग और सैटेलाइट तस्वीरों के साथ सच्चाई सामने ला रहा था.
उस समय, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वे या तो चुप रहे, या अपनी ही मीडिया को कटघरे में खड़ा करते रहे. उनका एकमात्र एजेंडा था- भारतीय मीडिया पर सवाल उठाना.
जब भारतीय सेना पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर रही थी, तब कुंठा क्लब (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर) हमारे न्यूज़ चैनलों के स्क्रीनशॉट वायरल करके यह गलत कहानी फैला रहे थे कि हमले झूठे हैं. आपके फोन पर भी ऐसे स्क्रीनशॉट या वीडियो आए होंगे. कई लोग इनके एजेंडे को सच मान बैठे.
लेकिन, सबूत तो हमारी फौज ने सैटेलाइट तस्वीरों और वीडियो के जरिए दे दिया है. मीडिया की खबरों पर सेना ने मुहर लगाई है. इंडियन मीडिया ने जो खबरें दिखाईं, उनमें से 99% पर सेना ने मुहर लगाई.
पाकिस्तानी मीडिया अभी भी भारत के खिलाफ झूठ फैला रहा है. दुनियाभर में एक झूठा प्रचार फैला रहा है. पाकिस्तानी मीडिया चैनलों में चल रहे दावों को सुनकर हंसी आ जाएगी. लेकिन यह मामला मजाकिया नहीं, बल्कि बहुत गंभीर है.
जब भारत की मिसाइलें उनके एयरबेस को हिट कर रही थीं, तब एक चैनल कौम का सर ऊंचा कर रहा था. कोई उधमपुर एयरबेस पर हमला करवा रहा था, तो कोई S-400 मिसाइल सिस्टम को तबाह करवा रहा था. हद तो तब हो गई जब एक ने तो हमारे एयरचीफ मार्शल की पिटाई की खबर चला दी.
क्या कुंठा क्लब के फैक्ट चेकर्स को आज शर्म नहीं आ रही है? फैक्ट चेक करने के लिए पाकिस्तानी चैनलों के तमाम वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वो हमारे देश को बदनाम कर रहे हैं और सेना के शौर्य का मजाक उड़ा रहे हैं. लेकिन यहां देश में बैठे कुछ जयचंद मौन हैं.
लाज-शर्म बेचकर पाकिस्तान की पैरवी करने वाले इन स्व-घोषित पत्रकारों को पाकिस्तान के उस पत्रकार से सीखना चाहिए, जो जान की बाजी लगाकर वहां की फौज से सबूत मांग रहा है. हमारे देश में बैठे कुंठा क्लब के लोग इंडियन मीडिया की हेडलाइंस का मजाक उड़ा रहे थे और मीम बना रहे थे. लेकिन असल में जिसका मीम बनाना चाहिए था, उसे देखकर भी नजरअंदाज कर दिया.
क्या कुंठा क्लब के सदस्यों को ख्वाजा आसिफ का यह इंटरव्यू नहीं दिखा, जिसमें सबूत मांगने पर वह पानी मांगने लगे?
(यहाँ एंकर और ख्वाजा आसिफ के बीच हुई बातचीत का विवरण)
हर मुद्दे पर अपनी राय देने वाले हमारे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर उस वक्त कहां चले गए थे? जब उन्हें पाकिस्तान के झूठे प्रचार पर ज्ञान देना था, तब लाखों फॉलोअर्स वाले वो लोग कहां थे जब देश को उनकी जरूरत थी? जब वक्त था अपने लाखों सब्सक्राइबर्स के जरिए दुनिया को यह बताने का कि पाकिस्तान पिट रहा है, तब उनकी जिम्मेदार रिपोर्टिंग कहां गई थी?
शायद ये लोग डरते हैं. वे डरते हैं कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ कुछ भी चला दिया तो वहां उनके चैनल को देखने वाले दर्शकों और सब्सक्राइबर्स नाराज हो जाएंगे और उनका रेवेन्यू रुक जाएगा.
इसका मतलब है कि भारत एक नहीं, बल्कि कई मोर्चों पर लड़ रहा था. इस बीच भारतीय मीडिया ईमानदारी से अपना काम कर रहा था. दुनियाभर के मीडिया के साथ हमारी सीधी लड़ाई थी, जिसमें हम हर झूठी कहानी को ध्वस्त भी कर रहे थे. लेकिन पाकिस्तान के साथ प्रोडक्शन पार्टनरशिप में काम करने वाले कुंठा क्लब के सदस्य इन सब के बीच किसे निशाना बना रहे थे?
*Journalist- Can u show us evidence of strikes in India
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 14, 2025
Pak Def minister Khwaja Asif- Em Um Im I am not able to hear u, can u speak louder 🤡pic.twitter.com/3RaDByrMZB
देश की रक्षा में फिर जुट जाए मेरा बेटा: पाक रेंजर्स की कैद से लौटे BSF जवान का परिवार भावुक
जय हिंद! दुश्मन का बम सीने पर लेंगे, धरती मां का कलेजा बचाएंगे!
रोहित शर्मा राजनीति में! महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले
क्या है आकाशतीर? जिसके आगे झुका पाकिस्तान, खरीदने की मची होड़!
गलती से सीमा पार करने वाला BSF जवान पाकिस्तान से लौटा
अरुणाचल पर चीन का नया दांव: 22 जगहों के नाम बदलकर बढ़ाया तनाव
हकला रक्षा मंत्री : पाकिस्तानी आवाम ने खोली शहबाज शरीफ की पोल, वीडियो में दिखा भयंकर गुस्सा
बंद कमरे में बयान! आतिशी के किस सवाल पर रेखा गुप्ता ने किया तीखा पलटवार?
ट्रंप के मध्यस्थता दावे पर थरूर का जवाब, ऑपरेशन सिंदूर से भारत को क्या मिला?
अमेरिका का यू-टर्न: जिस पर था करोड़ों का इनाम, उसी से मिले डोनाल्ड ट्रंप, बंद कमरे में हुई बात!