पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने रिटायर्ड फौजियों के सीने में बारूद भर दिया है। संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद, आम नागरिकों और पूर्व सैनिकों में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश अभी भी बरकरार है।
भारतीय सेना को लाखों पत्र मिले हैं, जिनमें पूर्व सैनिकों और अधिकारियों ने फिर से देश सेवा करने का अवसर देने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग हो चुके पूर्व सैनिकों ने भी सेना को पत्र लिखकर दोबारा शामिल होने की इच्छा जताई है।
इन बहादुर दिग्गजों का स्वयं से पहले सेवा का प्रतीक, पूरे राष्ट्र को प्रेरित करता है और हर दिल में आशा जगाता है। भारतीय सेना ने अपने पूर्व जवानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके बलिदान की भावना राष्ट्र प्रथम की नींव है।
फिर से लड़ेंगे वतन के लिए... एक सैनिक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। देश सेवा और बलिदान की भावना हमेशा जवानों के दिलों में जीवित रहती है। भारत के लिए तीन युद्ध लड़ चुके नायब सूबेदार भोपाल सिंह चौधरी कहते हैं, फिर से लड़ेंगे वतन के लिए। दुश्मन का बम अपने सीने पर लेंगे, धरती मां के कलेजे पर नहीं गिरने देंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय सेना को लाखों ऐसे पत्र मिले हैं जिनमें रिटायर्ड फौजियों ने दोबारा देश सेवा करने की इच्छा व्यक्त की है।
22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या की थी। इस अभियान का नाम ऑपरेशन सिंदूर आतंकी हमले में विधवा हुई महिलाओं के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में रखा गया था, क्योंकि आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को टारगेट कर गोलियां चलाई थीं।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इन ठिकानों में बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, कोटली, मुरीदके, सियालकोट, गुलपुर, भिंबर, बाग और शकरगढ़ शामिल थे।
*OPERATION SINDOOR: A Testament to Eternal Service
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 14, 2025
Our brave #Veterans indomitable spirit shines brighter than ever as they step forward to serve once again. Their unwavering dedication epitomizes #ServiceBeforeSelf, inspiring a nation and igniting hope in every heart.… pic.twitter.com/RDmS8IKMIv
भारत का चीन और तुर्की पर एक्शन, ग्लोबल टाइम्स और TRT World के X अकाउंट बैन
22 दिन बाद लौटे पूर्णम: पत्नी ने कहा, मैं पहचान ही नहीं पाई, दाढ़ी बढ़ी हुई थी!
आमिर खान की सितारे ज़मीन पर पर बहिष्कार की मांग, क्या है तुर्की कनेक्शन?
क्या पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर हमले के बाद विकिरण रिसाव? अमेरिका ने भेजी टीम?
भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, 3 हफ्ते बाद BSF जवान की हुई वतन वापसी
पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले को पुलिस ने सिखाया सबक, लगाने पड़े भारत माता की जय के नारे!
बागपत में मजहबी उन्माद: उस्मान का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है, राहीसुद्दीन की बुलेट, पिस्टल किसकी?
हकला रक्षा मंत्री : पाकिस्तानी आवाम ने खोली शहबाज शरीफ की पोल, वीडियो में दिखा भयंकर गुस्सा
टेस्ट देखना बंद, सिर्फ वनडे देखेंगे: विराट से फैन की दिल छू लेने वाली बात
देश विरोधी पोस्ट करने वाला धराया, पुलिसिया खातिरदारी से निकली हेकड़ी