बरेली से फखरुद्दीन उर्फ डंपी नाम के एक व्यक्ति का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस हिरासत में लंगड़ाते हुए चल रहा है. इस दौरान वह रोते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे भी लगा रहा है.
यह पूरा मामला फखरुद्दीन की फेसबुक पोस्ट से जुड़ा है. उसने भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान अपने फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट किए थे. इन पोस्ट में पाकिस्तानी सेना की तारीफ की गई थी.
पोस्ट में पाकिस्तानी सेना की तारीफ की गई थी. इन पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर लोगों ने एक्स पर पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद फखरुद्दीन की सारी हेकड़ी निकल गई और वह थाने में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा.
फखरुद्दीन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पाकिस्तानी फौज खुशियां मना रही है, जिसके कैप्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा है. वहीं, एक अन्य वीडियो में पाकिस्तानी आवाम सड़क पर उतरकर भारत विरोधी प्रदर्शन कर रही है. फखरुद्दीन ने सीजफायर पर भी गलत कमेंट किए और एडिटेड वीडियो पोस्ट किए.
कई आपत्तिजनक वीडियो फखरुद्दीन के टाइमलाइन पर पाए गए. जिसके बाद इस मामले की शिकायत हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरेली पुलिस से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से की.
पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी फखरुद्दीन को घर से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया. फखरुद्दीन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हवालात से निकलते हुए आंखों में आंसू, सहमी आवाज और लंगड़ाई चाल से चलता हुआ नजर आ रहा है.
पूछताछ में फखरुद्दीन ने अपने किए पर पछतावा जताया और पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए माफी मांगी.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और देशद्रोह जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
*थाना फरीदपुर, बरेली क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा राष्ट्र-विरोधी पोस्ट करने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर की जा रही कार्यवाही के संंबंध में #SPSouthBareilly की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/gXMd1GBK2k
— Bareilly Police (@bareillypolice) May 14, 2025
क्या यह देशद्रोह नहीं तो और क्या? पाकिस्तान समर्थन में वीडियो से मचा बवाल, युवक गिरफ्तार!
मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां: चकिया मोड़ पर रात 10 बजे के बाद चोर दरवाजे से शराब बिक्री, वीडियो वायरल
टेस्ट से संन्यास के बावजूद विराट-रोहित को जारी रहेंगी A+ ग्रेड की सुविधाएं
हकला रक्षा मंत्री : पाकिस्तानी आवाम ने खोली शहबाज शरीफ की पोल, वीडियो में दिखा भयंकर गुस्सा
मंत्री विजय शाह पर हाईकोर्ट का शिकंजा, 6 घंटे में FIR का आदेश!
ड्रैगन की चालबाजी: अरुणाचल प्रदेश पर चीन का नया दावा, भारत का करारा जवाब
जो भारत पर उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं: सीएम योगी
पाकिस्तान का दावा: पटना और बेंगलुरु में नेवी पोर्ट तबाह, भारतीयों की हंसी छूटी!
लखीमपुर खीरी: हमें नहीं मिलता, तुम्हें कैसे दें पूरा राशन? कोटेदार का वीडियो वायरल
पाकिस्तान को ड्रोन सप्लाई की सज़ा: तुर्की से व्यापार बंद, पर्यटन उद्योग पर संकट!