पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर हमले की चर्चा तेज हो गई है, जिसके केंद्र में है किराना हिल्स का इलाका। इस बीच, एक धमाके का वीडियो, पाकिस्तान में अमेरिकी विमानों की मौजूदगी और मिस्र से बोरान लेकर आने वाले विमानों ने परमाणु हथियारों पर हमले की थ्योरी को और हवा दी है।
7 मई, 2025 को भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसका भारत ने करारा जवाब देते हुए उसके 11 एयरबेस तबाह कर दिए।
इन घटनाओं के बाद, रिपोर्ट्स आने लगीं कि भारत ने पाकिस्तान के परमाणु हथियार स्टोरेज फैसिलिटी पर भी हमला किया है। यह फैसिलिटी सरगोधा एयरबेस के साथ बनी किराना हिल्स बताई गई। भारतीय वायुसेना ने इस हमले से इनकार किया, लेकिन लगातार आ रही सूचनाएं किराना हिल्स को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर एक विमान को किराना हिल्स पर हमले से जोड़कर देखा गया था। यह विमान अमेरिकी ऊर्जा विभाग का बीचक्राफ्ट B350 था। दावा किया गया कि यह पाकिस्तान के भीतर परमाणु हथियार फटने से हुए रेडियो विकिरण की जांच करने आया था, और एक अमेरिकी टीम भी यहां जांच के लिए आई थी।
इस मामले में अमेरिका ने चुप्पी साध ली है। 13 मई, 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगट से एक पत्रकार ने पूछा, क्या अमेरिका ने पाकिस्तान में परमाणु विकिरण के रिसाव की रिपोर्ट के बाद इस्लामाबाद या पाकिस्तान में कोई टीम भेजी है? पिगट ने जवाब दिया, मेरे पास इस पर कहने के लिए अभी कुछ नहीं है। पत्रकार के अगले सवाल को भी उन्होंने टाल दिया और दोनों देशों के बीच सीजफायर पर बात शुरू कर दी।
अमेरिका का इस सवाल को टालना मामले को और पेचीदा बना रहा है। अगर अमेरिका ने ऐसी कोई टीम पाकिस्तान नहीं भेजी थी, तो वह स्पष्ट रूप से इनकार कर सकता था। लेकिन उसने न तो इनकार किया और न ही स्वीकार किया कि उसने कोई टीम भेजी है।
इस बीच, किराना हिल्स को लेकर और भी दावे सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया है कि पाकिस्तानी फौज किराना हिल्स के आसपास के गांव खाली करवा रही है। पाकिस्तान के एक वीडियो का हवाला दिया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खाली हो चुके गांव को दिखा रहा है और दावा कर रहा है कि फौज ने गांव को सख्ती से खाली करवा लिया है।
हालांकि, इस वीडियो में बोलने वाला शख्स परमाणु हथियार पर हमले और किराना हिल्स का नाम नहीं लेता। सोशल मीडिया पर दावा है कि यह वीडियो किराना हिल्स के पास के गांव का है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
किराना हिल्स पहाड़ का नाम है और यह इलाका पूरी तरह से पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के कब्जे में है। यहां पाकिस्तान ने पहाड़ के नीचे स्टोरेज फैसिलिटी बनाई हुई है, जिसमें हथियार रखे जाते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यहां पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार छुपाए हुए हैं।
US State Department:
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) May 14, 2025
Q. Has a US team gone to Pakistan over Nuclear Radiation leaks?
A. I have nothing to preview on that at this time. pic.twitter.com/0LOZ8NAAsk
बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से आज़ादी का ऐलान किया, भारत से मांगी मदद
पाकिस्तानी चैनलों की टीआरपी गिरी, भारतीयों से लगाई गुहार, मिली करारी फटकार
क्या कोहली और रोहित ने जल्दबाजी में लिया संन्यास? ये 4 दिग्गज तो 50 के पार खेलकर गए!
पाकिस्तान से अलग होकर बना रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान ? सोशल मीडिया पर दावों की बाढ़
ट्रंप तो अकेले वर्ल्ड कप भी जीता सकते हैं: भारत-पाक सीजफायर पर झूठ बोलकर अपने ही देश में घिरे US राष्ट्रपति!
मंत्री विजय शाह की माफी: सोफिया कुरैशी को बताया सगी बहन से भी ऊपर
रोहित शर्मा राजनीति में! महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिले
मिलिट्री स्कूल पर अखिलेश का दांव: योगी सरकार के लिए चुनौती
गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट: 12 जिलों में अगले कुछ दिन मुश्किल
जय हिंद! दुश्मन का बम सीने पर लेंगे, धरती मां का कलेजा बचाएंगे!