अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर लगातार बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि ट्रेड रोकने की धमकी देकर उन्होंने दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम कराने में मदद की थी।
हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
इस बीच, पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ अधिकारी माइकल रुबिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है।
रुबिन ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप को हर चीज का श्रेय लेना पसंद है। अगर आप डोनाल्ड ट्रंप से पूछें, तो वे अकेले ही विश्व कप भी जीत सकते थे। उन्होंने इंटरनेट का आविष्कार किया। उन्होंने कैंसर का इलाज किया। भारत को ट्रंप की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं।
रुबिन ने आगे कहा, पाकिस्तान युद्ध विराम हासिल करने की कोशिश में एक डरे हुए कुत्ते की तरह भागा-भागा फिर रहा था, जिसकी दुम पैरों के बीच दबी हुई थी। पाकिस्तानी सेना के पास इस बात को छिपाने के लिए कोई भी तरीका नहीं है कि क्या हुआ, ताकि वे इस सच्चाई से खुद को बचा सकें कि वे न केवल हारे, बल्कि बहुत बुरी तरह हारे।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना के भीतर एक समस्या है, क्योंकि यह पाकिस्तानी समाज के लिए एक कैंसर है। रुबिन ने सवाल उठाया कि क्या असीम मुनीर अपनी नौकरी बचा पाएंगे? उन्होंने कहा कि मूल रूप से पाकिस्तान को घर को साफ करने की जरूरत है।
रुबिन ने कहा, भारत ने कूटनीतिक और सैन्य दोनों ही तरह से यह जीत हासिल की है। भारत की कूटनीतिक जीत का कारण यह है कि अब सारा ध्यान पाकिस्तान के आतंकवादी प्रायोजन पर है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान सेना के अधिकारी आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, वो इस बात को दर्शाता है कि आतंकवादी और ISI या पाकिस्तानी सेना में कोई अंतर नहीं है।
#WATCH | Washington, DC | On India-Pakistan conflict, former Pentagon official and a senior fellow at the American Enterprise Institute, Michael Rubin, says, India won this both diplomatically and militarily. The reason why India won diplomatically is that all attention is now… pic.twitter.com/D7c2LuMqSI
— ANI (@ANI) May 14, 2025
दिल्ली के स्कूल में बाउंसर: कानून के बाद भी मनमानी, 32 बच्चों का नाम काटा!
मंत्री विजय शाह पर हाईकोर्ट का शिकंजा, 6 घंटे में FIR का आदेश!
डिस्को डांस में सांड का धावा: शांति भंग, मची भगदड़
चलती गाड़ी पर डांस कर रही थी पापा की परी , एक झटके में उड़ी!
अब तुर्की की खैर नहीं... अपने पैर पर मार ली कुल्हाड़ी, 1200 करोड़ के सेब कारोबार पर लगा ब्रेक
IPL में दुश्मन देश के खिलाड़ी की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स ने चौंकाया!
दुश्मनों को मारना, लाशें गिनना नहीं : ऑपरेशन सिंदूर के हीरो एयर मार्शल के पिता की पहली प्रतिक्रिया
क्या यह देशद्रोह नहीं तो और क्या? पाकिस्तान समर्थन में वीडियो से मचा बवाल, युवक गिरफ्तार!
मंत्री विजय शाह की माफी: सोफिया कुरैशी को बताया सगी बहन से भी ऊपर
दिल्ली कैपिटल्स में मुस्ताफिजुर: शामिल तो हुए, पर पहुंचे यूएई!