दिल्ली के द्वारका स्थित DPS स्कूल में फीस बढ़ोतरी को लेकर बवाल मचा हुआ है. स्कूल प्रशासन ने विरोध को दबाने के लिए बाउंसर तैनात कर दिए हैं.
यह मामला तब सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्कूल फीस बिल को मंजूरी दी थी. उम्मीद थी कि इस कानून से फीस की मनमानी से राहत मिलेगी.
स्कूल पर शिक्षा निदेशालय द्वारा तय की गई 7,785 रुपये प्रति माह की फीस के बजाय 17,000 रुपये मांगने का आरोप है. मामला हाईकोर्ट में लंबित है, लेकिन स्कूल ने बच्चों को भीतर जाने से रोक दिया.
स्कूल के गेट पर बाउंसर खड़े दिखे, जो बच्चों को बिना मां-बाप को बताए वापस भेज रहे थे. स्कूल ने 32 बच्चों को स्कूल से निकालने का आदेश भी जारी कर दिया है, वजह फीस न भरना बताई गई है.
अभिभावकों को भेजे गए मेल में स्कूल ने बच्चों को निकालने की जानकारी दी. जब अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो वहां बाउंसर तैनात थे, जिन्होंने बच्चों को क्लास में घुसने नहीं दिया और उन्हें घर भेज दिया.
यह स्थिति तब है जब हाईकोर्ट ने हाल ही में कहा था कि स्कूल बच्चों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. स्कूल की मनमानी पर NDTV के एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी, यहां तक कि गिरफ्तारी की बात भी कही थी.
दिल्ली सरकार ने दिल्ली स्कूल विधेयक को मंजूरी देकर प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की कोशिश की थी. विधेयक में कहा गया था कि एक बार फीस बढ़ने पर तीन साल तक स्कूल फीस नहीं बढ़ा पाएंगे.
दिल्ली में 1677 स्कूलों में से पिछले 10 सालों में सिर्फ 75 का ऑडिट हुआ है, जबकि हर साल ऑडिट कराना जरूरी है. 335 प्राइवेट स्कूल रियायती दर पर मिली जमीन पर बने हैं, और उन्हें शिक्षा निदेशालय की अनुमति से ही फीस बढ़ाने का अधिकार है.
आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बच्चों को स्कूल में आने से रोकने के लिए बीजेपी के शिक्षा माफिया ने बाउंसर लगाए हैं. AAP का कहना है कि DPS द्वारका ने पहले 34 छात्रों को निकाला और अब स्कूल के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए हैं, जो बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने से रोक रहे हैं. पार्टी का आरोप है कि दिल्ली में निजी स्कूलों और शिक्षा माफियाओं की हिम्मत बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें पता है कि दिल्ली में अब जनता की नहीं, माफियाओं की सरकार है. पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.
बच्चों को स्कूल में आने से रोकने के लिए BJP के शिक्षा माफिया ने लगाए बाउंसर‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 14, 2025
अब बस यही देखना बाक़ी रह गया था। DPS द्वारका ने पहले 34 छात्रों को स्कूल से बाहर निकाल दिया और अब स्कूल के बाहर बाउंसर तैनात कर दिए हैं।
यह बाउंसर किसी की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि बच्चों को स्कूल… pic.twitter.com/hUAqlU8p4I
डीपीएस द्वारका: मासूम बच्चों के लिए बाउंसर? फीस न भरने पर 34 छात्रों को निकाला!
इंडिगो की मनमानी: 10 हजार के टिकट पर कैंसिलेशन के बाद मिले सिर्फ 2050 रुपए!
क्या शाहिद अफरीदी बनेंगे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री?
त्राल में आतंक: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़!
एक तरफ बेटी की डोली, दूसरी तरफ उठी पिता की अर्थी - बेटी की विदाई का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए
परमाणु समझौता: ट्रंप का ईरान को बड़ा ऑफर, लेकिन साथ ही बड़ी डिमांड!
भारत ने बनाया भार्गवास्त्र , तुर्किए-चीन-पाकिस्तान के ड्रोन भी होंगे ढेर!
देश की रक्षा में फिर जुट जाए मेरा बेटा: पाक रेंजर्स की कैद से लौटे BSF जवान का परिवार भावुक
टेस्ट देखना बंद, सिर्फ वनडे देखेंगे: विराट से फैन की दिल छू लेने वाली बात
बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं, बलोच नेता ने किया आजादी का ऐलान, भारत से मांगा समर्थन!