ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने एक जनसभा में अप्रत्यक्ष रूप से कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताया, जिससे AIMIM नेता वारिस पठान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
वारिस पठान ने विजय शाह के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं। उन्होंने इसे सेना का अपमान बताया और कहा कि कोई भी सच्चा भारतीय अपनी सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।
पठान ने सरकार से मांग की है कि विजय शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विवाद बढ़ने पर विजय शाह ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने कहा कि उनका आशय सिर्फ यह था कि हमारी बहनों ने सेना के साथ मिलकर ताकत से जवाब दिया।
हालांकि, कांग्रेस ने विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, ऐसे समय में बीजेपी के एक सीनियर मंत्री नफरत फैलाने वाली भाषा का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह बयान किसके लिए था - आतंकवादियों की बहन?
विजय शाह के बयान के बाद बीजेपी के भीतर भी हलचल है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कथित तौर पर मंत्री से नाराजगी जताई है और उन्हें तलब किया गया है। संगठन महामंत्री ने भी असंतोष जाहिर करते हुए विजय शाह से स्पष्टिकरण मांगा है। माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें मंत्री पद से हटाने या निलंबित करने पर विचार कर रही है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है।
ऑपरेशन सिन्दूर का नेतृत्व करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को बीजेपी के मंत्री विजय शाह आतंकवादियों की बहन बता रहे हैं।और चमचे तालियाँ बजा रहे है।
— Waris Pathan (@warispathan) May 13, 2025
ये हमारी सेना का अपमान है !
कोई भी सच्चा भारतीय हमारी सेना का अपमान किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेगा।
कर्नल सोफिया कुरैशी का… pic.twitter.com/3oa0NGrFHn
उदयपुर: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मार्बल व्यापारियों ने तोड़ा तुर्की से व्यापार!
ड्रैगन की चालबाजी: अरुणाचल प्रदेश पर चीन का नया दावा, भारत का करारा जवाब
गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाली अनीता आनंद बनीं कनाडा की विदेश मंत्री, भारत से गहरा नाता
पाकिस्तान: आतंकियों का मददगार, रक्षा मंत्री ने कबूली आतंकवादियों से रिश्ते की बात!
अनुष्का शर्मा के छलके आंसू, प्रेमानंद महाराज से पूछा ऐसा क्या कि हर तरफ हो रही है चर्चा!
ट्रंप का फिर झूठा दावा: भारत-पाक सीजफायर का क्रेडिट खुद को दिया!
चीफ़ जस्टिस संजीव खन्ना: छोटा कार्यकाल, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले
क्या किराए के चीनी विमान को रहीम यार खान एयरबेस पर उतार पाएंगे शरीफ-मुनीर? ओवैसी का तंज
पाकिस्तान के उड़ते आतंकियों को भारत के त्रिदेव ने किया धराशायी!
टॉप क्लास वाहियात, सड़ा हुआ... : केआरके ने सितारे जमीन पर के ट्रेलर को बताया बेकार