पुणे के सेब कारोबारियों ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तुर्किये से सेब की खरीद बंद करने का ऐलान किया है। कारोबारियों का आरोप है कि तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को अपने ड्रोन भेजे थे।
कारोबारियों का कहना है कि वे तुर्किये से सेब खरीदने की बजाय अब हिमाचल प्रदेश और अन्य भारतीय राज्यों से सेब खरीदेंगे। पुणे में तुर्किये से आने वाले सेब की बिक्री तीन महीने तक चलती है, जिससे लगभग 1200 से 1500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है।
पुणे के एपीएमसी मार्केट में सेब कारोबारी सुयोग जेंदे ने कहा, हमने तुर्किये से सेब न खरीदने का फैसला किया है क्योंकि वह पाकिस्तान का समर्थन करता है। हम उससे सेब खरीदने की जगह हिमाचल प्रदेश या अन्य जगहों से इसकी खरीद करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था, लेकिन तुर्किये ने पाकिस्तान को अपने ड्रोन भेजे। खुदरा कारोबारी भी तुर्किये का सेब खरीदने से मना कर रहे हैं। यह देखते हुए हमने भी उसका सेब नहीं खरीदने का फैसला किया है।
जेंदे ने यह भी बताया कि पुणे में तीन महीने तक तुर्किये के सेब की बिक्री होती है और इस दौरान यह कारोबार लगभग 1200-1500 करोड़ रुपये का होता है। उन्होंने याद दिलाया कि जब तुर्किये में भूकंप आया था, तो भारत पहला देश था जिसने मदद की थी, फिर भी तुर्किये पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है।
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च होने से कुछ दिन पहले तुर्किये का एक पोत कराची आया था। माना जाता है कि इस पोत में तुर्किये के सोंगर ड्रोन थे। 8 और 9 मई को पाकिस्तान ने श्रीनगर से लेकर गुजरात तक भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में मार गिराया।
*#WATCH | Pune, Maharashtra: Following Turkey s support for Pakistan amid recent tensions with India, Apple traders in Pune say they have decided to boycott Turkish apples
— ANI (@ANI) May 13, 2025
Suyog Zende, an apple trader at Pune s APMC market, says, We have decided to stop buying apples from… pic.twitter.com/tldXdCF4p7
संसद सत्र पर तकरार: कांग्रेस का भाजपा को तीखा जवाब
पाकिस्तानी एंकर का दावा: हमारे हैकर्स ने भारत की 70% बिजली बंद कर दी, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली
PoK खाली करो पाकिस्तान, कश्मीर में किसी तीसरे की दखलअंदाजी नहीं: भारत
गौतस्कर नौशाद ढेर, पुलिस पर हमले के बाद हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई
टैरिफ पर 90 दिन की राहत, चीन पर 125% का दंड: ट्रंप का माइंडगेम क्या है?
जंगल में भालू से सामना, लड़कियों की सांसें अटकीं!
प्रेमानंद महाराज से मिलकर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ वीडियो
सुधीर चौधरी की टीवी पर वापसी: डीडी न्यूज पर नया शो डीकोड जल्द शुरू!
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम!
चौकीदार कायर बा...! नेहा सिंह राठौर के नए गाने से मचा बवाल