भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत का यह लंबे समय से राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि लंबित मामला केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करने का है।
भारत और पाकिस्तान के सेनाओं के संचालन महानिदेशकों (DGMOs) के बीच 10 मई 2025 को दोपहर 3:35 बजे एक फोन कॉल में समझौते की तारीख, समय और शब्द तय किए गए।
जायसवाल ने बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग ने भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) से दोपहर 12:37 बजे इस कॉल के लिए संपर्क किया था। तकनीकी कारणों से पाकिस्तान को भारत से हॉटलाइन जोड़ने में शुरुआत में दिक्कत हुई।
बाद में, कॉल का समय भारतीय DGMO की उपलब्धता के अनुसार 3:35 बजे तय किया गया।
उन्होंने कहा कि 10 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान की वायुसेना के मुख्य ठिकानों पर बहुत प्रभावी हमला किया था। इसी कारण पाकिस्तान अब गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने को तैयार हुआ।
साफ़ शब्दों में कहें तो, पाकिस्तान को गोलीबारी रोकने पर भारतीय सेना की ताकत ने मजबूर किया।
जायसवाल ने बताया कि दूसरे देशों से बातचीत में भारत का संदेश साफ और एक जैसा था। भारत ने कहा कि वह 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तानी सेना गोली चलाएगी तो भारतीय सेना भी जवाब देगी। अगर पाकिस्तान रुकता है तो भारत भी रुक जाएगा।
यही बात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में पाकिस्तान को भी बताई थी, लेकिन उन्होंने उस समय यह बात नहीं मानी।
जायसवाल ने आगे कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर समझौता होने तक भारत और अमेरिका के नेताओं के बीच बदलती सैन्य स्थिति को लेकर बातचीत हुई। इन चर्चाओं में व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठाया गया।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने उद्योग की तरह आतंकवाद को पोषित किया। भारत ने उन आतंकवादी ढांचों को नष्ट किया जो न केवल भारतीयों की, बल्कि दुनिया भर में कई अन्य निर्दोष लोगों की मौत के लिए भी जिम्मेदार थे।
भारत सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखेगा जब तक पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं कर देता।
*#WATCH | Delhi: MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, We have a long-standing national position that any issues pertaining to the Union Territory of Jammu and Kashmir have to be addressed by India and Pakistan bilaterally. That stated policy has not changed. The outstanding… pic.twitter.com/gsbwsFF36l
— ANI (@ANI) May 13, 2025
अचानक आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, पाकिस्तान में मची खलबली
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रेड का जिक्र नहीं, भारत का सीजफायर पर ट्रंप के दावे को नकार
उत्तर प्रदेश में इफको का धमाका: नैनो लिक्विड डीएपी का उत्पादन शुरू!
ऑपरेशन सिंदूर: शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
पति का पत्नी पर अत्यधिक भरोसा पड़ा भारी, नदी में गिरे!
मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा: पाकिस्तान को कड़ा संदेश, जवानों के पराक्रम को सराहा
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025: ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, तूफानी ऑलराउंडर की वापसी!
ऑपरेशन केलर: सेना ने शोपियां में मार गिराए 3 खूंखार आतंकी, खुफिया जानकारी बनी सफलता की कुंजी
पंजाब में ज़हरीली शराब का कहर: 14 की मौत, दिल्ली के मंत्री ने दिखाई सिसोदिया की संदिग्ध तस्वीर
रूस का भारत को बड़ा प्रस्ताव: S-500 का संयुक्त उत्पादन, पाकिस्तान की बोलती बंद!