किसानों के लिए खुशखबरी! इफको ने उत्तर प्रदेश में अपने दो बड़े कारखानों में नैनो तरल डीएपी (DAP) का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। यह किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
इफको के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉक्टर उदय शंकर अवस्थी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इफको के आंवला (बरेली) और फूलपुर (प्रयागराज) प्लांट अब प्रतिदिन 2-2 लाख नैनो लिक्विड डीएपी की बोतलों को पैक करने की क्षमता रखते हैं।
पहले किसानों को एक बोरी डीएपी खरीदनी पड़ती थी, जिसकी कीमत भी ज्यादा होती थी और उसे बाजार से खेत तक ले जाना भी एक अतिरिक्त खर्च होता था। अब सिर्फ 500 मिलीलीटर की एक बोतल से ही उन्हें वही फायदा मिलेगा।
एमडी यूएस अवस्थी का कहना है कि इन दो प्लांट में उत्पादन शुरू होने के बाद इफको की प्रतिदिन उत्पादन क्षमता बढ़कर 9.50 लाख बोतल हो गई है। उत्पादन में यह वृद्धि देश में नैनो डीएपी लिक्विड की आपूर्ति को बढ़ाएगी और यह हमारे किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
आंवला और फूलपुर को मिलाकर अब इफको के पांच प्लांट में नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का उत्पादन हो रहा है। नैनो डीएपी लिक्विड पारंपरिक डीएपी से बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसमें 100 नैनोमीटर से छोटे आकार के कण होते हैं, जो इसे अधिक प्रभावी बनाते हैं।
कीमत कम होने की वजह से किसानों के बीच नैनो डीएपी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इफको ने जून 2021 में दुनिया के सामने पहली बार नैनो लिक्विड यूरिया पेश किया था, जिसे कृषि क्षेत्र में एक क्रांतिकारी खोज माना गया है।
अब कई किलोग्राम यूरिया या डीएपी की जगह किसान आधा लीटर की एक बोतल खरीदकर उतना ही फायदा पा सकते हैं। इफको ने 2023 में नैनो डीएपी पेश किया था।
एमडी अवस्थी ने बताया था कि 2017 से ही इफको के वैज्ञानिक इस खोज में लगे थे और इस अनुसंधान पर कंपनी ने 2000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। दोनों नैनो उर्वरक संयंत्रों की क्षमता प्रतिदिन 2-2 लाख बोतल उत्पादन की है।
*इफको ने उत्तर प्रदेश में आंवला, बरेली और फूलपुर, प्रयागराज में अपने दो और नैनो संयंत्रों में इफको नैनो डीएपी लिक्विड का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। दोनों नैनो उर्वरक संयंत्रों की क्षमता प्रतिदिन 2-2 लाख बोतल उत्पादन की है। उत्पादन में इस वृद्धि से देश में नैनो डीएपी… pic.twitter.com/VyDs8yD7bU
— IFFCO (@IFFCO_PR) May 13, 2025
कर्नल सोफिया पर विजय शाह के बयान से बवाल, इस्तीफे की मांग
दुश्मन पायलट ठीक से सो क्यों नहीं पा रहे? - PM मोदी की इस तस्वीर से पाकिस्तान में खलबली!
शुभमन गिल का प्लेइंग XI में भी स्थान संदिग्ध? टेस्ट कप्तानी की दौड़ में नया मोड़!
अखिलेश की बेटी के नाम से फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट से मचा हड़कंप, सपा सुप्रीमो ने FIR दर्ज करने की मांग की
पहलगाम हत्याकांड: गुनाहगारों की तलाश, जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम
इम्तियाज साहब की शहादत पर गुमान, बिहार कभी पीछे नहीं!
ऑपरेशन केलर: सेना ने शोपियां में मार गिराए 3 खूंखार आतंकी, खुफिया जानकारी बनी सफलता की कुंजी
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास: कोच भी हैरान, कर रहे थे इंग्लैंड दौरे की तैयारी!
भारत: 1000 साल बाद टेक रेस में टॉप पर, कश्मीर तनाव और टैरिफ वॉर के बीच NSE का विश्लेषण
मौत बनकर सड़क पर दौड़ी स्कूल बस, भोपाल में मचा हाहाकार