प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। जवानों के पराक्रम को सराहा और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।
प्रधानमंत्री मोदी जवानों की ओर हाथ हिलाते हुए गर्मजोशी से मिले। पृष्ठभूमि में मिग-29 जेट और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहे थे।
यह दौरा न केवल पाकिस्तान के उस दावे को खारिज करता है जिसमें कहा गया था कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमान से निकली मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की अडिग प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
भारत-पाक तनाव के दौरान पश्चिमी वायु सेना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने वेस्टर्न एयर कमांड की टोपी पहनी।
आदमपुर, भारत का दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है। इसकी रणनीतिक स्थिति सीमा से सिर्फ 100 किलोमीटर की दूरी पर है, जो भारत की उत्तरी वायु रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भी आदमपुर मुख्य लक्ष्य था, लेकिन यह एकमात्र ऐसा एयरबेस था, जिसे पाकिस्तान भेद नहीं सका था।
एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है।
उन्होंने आगे कहा, जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है। इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।
दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा।
- जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) May 13, 2025
- जब वीरों के दर्शन का सौभाग्य मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है
ऐसी लाइन कहां से लाते हो मोदी जी ? सेना के सम्मान में एकदम रौंगटे खड़े हो जाते हैं🔥🥹 pic.twitter.com/oLfB6Py0Vb
WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने भी घोषित की टीम, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
सेना के साहस पर प्रशंसा, पीएम मोदी के संबोधन पर सहमति, पर मनोज झा को ट्रंप की बात से चिंता!
फिल्मी अंदाज़ में कॉन्स्टेबल ने मारी लात, चेन लुटेरों को किया धराशायी!
मिसाइल के नाम पर पीपा और कनस्तर! खेतों में पड़े पाकिस्तानी फुस्स बमों का बन रहा मजाक
हिना रब्बानी खार: आतंकवाद के सवाल पर लाइव डिबेट छोड़कर भागीं पूर्व मंत्री, वीडियो वायरल
19 महीने बाद वतन लौटे इजराइली-अमेरिकी सैनिक, परिवार ने लगाया गले
अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर फर्जी अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट से सपा प्रमुख नाराज
कुत्ते को घुमाने पर बवाल: महिला को बाल पकड़कर पीटा, पति को भी मारा!
शादी के मंडप में दुल्हन ने की दूल्हे की जमकर पिटाई, रिसेप्शन बना रणक्षेत्र!
क्या विराट कोहली खुश हैं? प्रेमानंद महाराज के सवाल पर कोहली का जवाब