प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मई के संबोधन, जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव पर बात की थी, के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पीएम मोदी के एक्शन पर सवाल उठाते हुए पिछली सरकारों के कार्यों की सराहना की है।
नेहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, मच्छरों को मारने के लिए ऑल आउट या कछुआ छाप जलाया जाता है... पूरे घर में आग नहीं लगाई जाती... जो काम सुई से हो सकता है, वहां तलवार से काम लेना नासमझी है। मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए...और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, ध्यान से समझिए...हर हमले के जवाब में युद्ध नहीं किए जाते, फॉरेन डिप्लोमेसी नाम की भी कोई चीज होती है...वैश्विक घेराबंदी भी होती है...युद्ध तो अंतिम विकल्प होता है...युद्ध होने का मतलब ही यही है कि आपकी कूटनीति फेल हो गई है। मुंबई हमले के बाद सरकार ने सभी आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ के मारा था, जिसे जिंदा पकड़ा उसे भी फांसी दी! सबूतों के साथ पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को नंगा किया था जिसके बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री कभी बिना बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान नहीं गए, जैसे मोदीजी गए...और ये काम उन्होंने तब किया जब मुंबई हमलों में पाकिस्तान की भूमिका जाहिर हो चुकी थी।
नेहा ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, सरकार को किसी ने नहीं कहा था कि देश को युद्ध के उन्माद में धकेलो...किसी ने नहीं कहा था कि मॉक ड्रिल करके युद्ध का माहौल बनाओ। आपका काम पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ना और सज़ा देना था...जांच करते, सुबूत जुटाते...और एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते...फिर देखते कौन साथ देता है पाकिस्तान का! आप पाकिस्तान को सड़क पर ला सकते थे...लेकिन आपने ये मौका गंवा दिया। आई टी सेल तो वैसे भी मजबूत है आपकी...किसी के खिलाफ कोई भी ट्रेंड चला देते हैं...तो इस बार पाकिस्तान के खिलाफ ही कोई ट्रेंड चलवा देते! पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क कहलवा देते! करते वैश्विक स्तर पर घेराबंदी! लेकिन आपने लड़ाई का माहौल बनाया...भारतीय सेना पूरी बहादुरी और ताकत के साथ तैयार थी...पूरा विपक्ष साथ खड़ा था, तब भी आपने देश की फजीहत करा दी! लेकिन अंधभक्त इसको अभी भी डिफेंड कर रहे है, उन्हें शर्म नहीं आती...आ भी नहीं आ सकती...उनके लिए पार्टी का प्रोपेगेंडा फैलाना ही इंकलाब है...
अंत में उन्होंने लिखा, पिछली सरकारों ने जब भी डिप्लोमेटिक कदम उठाए तो उसमें सफलता हासिल की, जब वो युद्ध में गए तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए...लेकिन आपने जिस तरह डेढ़ अरब भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाया है...उसकी कोई भरपाई नहीं है। मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है...आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए।
गौरतलब है कि नेहा सिंह राठौर पहले भी सीजफायर को लेकर अपनी राय रख चुकी हैं और इस मुद्दे पर एक गाना भी बना चुकी हैं।
हर हमले के जवाब में युद्ध नहीं किए जाते, फॉरेन डिप्लोमेसी नाम की भी कोई चीज होती है…वैश्विक घेराबंदी भी होती है…युद्ध तो अंतिम विकल्प होता है…युद्ध होने का मतलब ही यही है कि आपकी कूटनीति फेल हो गई है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 13, 2025
मच्छरों को मारने के लिए ऑलआउट या कछुआछाप जलाया जाता है…पूरे घर में आग नहीं… pic.twitter.com/FIZh88xrbf
अमृतसर से चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और भुज तक: एयर इंडिया और इंडिगो ने रद्द की उड़ानें, जानिए कारण
क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित और विराट? गावस्कर के बयान ने मचाई सनसनी!
पाकिस्तान में लगातार भूकंप: क्या यह प्राकृतिक आपदा है या परमाणु युद्ध की आहट?
रूस का भारत को S-500 का बड़ा ऑफर, पाकिस्तान की उड़ी नींद!
मंत्री विजय शाह का विवादित बयान: जिन्होंने हिंदुओं के कपड़े उतारे, उनकी बहन को भेज वैसी की तैसी करवाई
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम!
पाकिस्तान के ICU घायल सैनिकों से भरे, सेना प्रमुख असीम मुनीर की यात्रा ने खोली झूठ की पोल
भारत-पाक तनाव में ट्रंप के दखल को मनीष तिवारी ने क्यों बताया सही? UNSC का दिया हवाला
पाकिस्तानी विश्लेषक की बहस में किरकिरी: क्या सच में दुनिया की सबसे घटिया खुफिया एजेंसी है पाकिस्तान की ISI?
अनुष्का और विराट ने पहनी इलेक्ट्रॉनिक अंगूठी , कैमरे से छुपाती आईं नजर