सेना ने रविवार शाम ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी दी, जो पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देने और आतंकी ढांचों को खत्म करने के लिए चलाया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना, वायु सेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
एयर मार्शल एके भारती, डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन्स (DGAO) ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी वायु सेना के कई फाइटर जेट्स को भारतीय हवाई सीमा में घुसने से रोका और इस दौरान कुछ आधुनिक फाइटर जेट्स को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई से पाकिस्तान की वायु सेना को नुकसान हुआ है।
रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के एक F-16 और संभवतः दो JF-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इसके अलावा, पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए ड्रोन और मिसाइलों को भी हवा में ध्वस्त कर दिया गया।
सेना ने कहा कि तीन-चार दिन तक युद्ध जैसा माहौल रहा। आगे भी आतंकियों के कैंप पर कार्रवाई संभव है। सेना अधिकारी ने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना में दहशत थी और वह सीजफायर की मांग करने लगे। 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन आया था।
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 10 मई को हुई डीजीएमओ वार्ता के तहत बनी सहमति का उल्लंघन होने पर काइनेटिक डोमेन यानी जवाबी कार्रवाई के लिए सेना के कमांडरों को पूरी छूट दे दी गई है। सेना ने स्पष्ट किया कि पश्चिमी सीमा पर किसी भी तरह के उल्लंघन पर सेना तुरंत और प्रभावी जवाब देगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने न केवल सीमा के पास पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमला किया, बल्कि उनकी ताकत पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी में भी महसूस की गई। उन्होंने कहा कि सेना ने पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित किया है।
#WATCH | Delhi: On being asked about how many Pakistani planes were downed, Air Marshal AK Bharti says, Their planes were prevented from entering inside our border...Definitely, we have downed a few planes...Definitely, there are losses on their side which we have inflicted... pic.twitter.com/fGAqJklRPv
— ANI (@ANI) May 11, 2025
पाकिस्तानी नेवी का हवाई जहाज का दावा: बिना कैरियर के समुद्र में तैनाती का झूठा दावा!
विराट कोहली के संन्यास पर काउंटी क्रिकेट का तंज: हम आपको दोष नहीं देते विराट!
भारतीय सेना के बाज और पाकिस्तान के डाकिया : जानिए क्या है अंतर?
ला इलाहा इल्लल्लाह : पाकिस्तान में सड़कों पर हथियारबंद आतंकियों का उन्माद, जिहाद के नारे
सायरन बजते ही बंकर में पहुंचे मंत्री गजेंद्र शेखावत, डेढ़ घंटे तक वहीं रहे
हिंदू शेरनी, तू कुछ दिनों की मेहमान : बीजेपी नेता नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी
पाकिस्तान कर्ज में खुश, भारत ने मालदीव को दी 420 करोड़ की मदद!
सेना कमांडरों को मिला संघर्ष विराम उल्लंघन से निपटने का पूर्ण अधिकार!
पाप का घड़ा भर चुका था: डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल ने पाकिस्तान को चेताया
ऑपरेशन सिंदूर: भोलारी एयरबेस पर भारतीय हमले में 50 की मौत, लड़ाकू विमान भी नष्ट