बुलंदशहर पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।
पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने नौकरी दिलाने का बहाना बनाकर चलती कार में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे कार में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी दोस्त को चलती कार से धक्का देकर बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह (बुलंदशहर) के अनुसार, 7 मई को पीड़िता ने खुर्जा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि 6 मई को उसके दोस्त संदीप और अमित ने नौकरी दिलाने का लालच देकर उसे कार में बैठाया। उस समय उसकी एक और सहेली भी कार में मौजूद थी।
एफआईआर में लिखा गया है कि आरोपियों ने उन्हें शराब पीने के लिए मजबूर किया और रात करीब 1:30 बजे तक नोएडा में घुमाया। इस दौरान एक और आदमी गाड़ी में आ गया। जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्होंने पीड़िता की सहेली को चलती कार से बाहर फेंक दिया, उसे एक सुनसान जगह पर ले गए और उसका यौन उत्पीड़न किया।
एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपियों में से एक लड़का गाजियाबाद और दो नोएडा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी लड़की (शिकायतकर्ता की दोस्त), जिसे अपराध के समय आरोपियों ने चलती कार से बाहर फेंक दिया था, उसकी बाद में गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। मेरठ पुलिस इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान ग्रेटर नोएडा निवासी संदीप सिंह (23), अमित (22) और गाजियाबाद निवासी गौरव (22) के रूप में की है। एएसपी नरेश कुमार के अनुसार, शनिवार, 10 मई को दोपहर करीब 2:30 बजे अरनिया थाना क्षेत्र में बुलंदशहर-अलीगढ़ हाईवे पर पुलिस टीम और तीन आरोपियों के बीच गोलीबारी हुई। इसमें दो संदिग्ध घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्तौल, जिंदा और खाली कारतूस, और घटना में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*#WATCH | Bulandshahr, UP | SSP Dinesh Kumar Singh says, On 7 May in Khurja Nagar PS, a girl informed that on the evening of 6 May, Sandeep and Amit, who were her friends, and another female friend were in a car. Also in the vehicle was another male, whom they did not know, but… pic.twitter.com/FRb6g8q2zl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 10, 2025
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विश्व क्रिकेट भावुक
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास: क्रिकेट जगत में शोक की लहर
सरहद पर लड़ने को तैयार दादाजी , पाकिस्तान को सिखाएंगे सबक, वायरल हुआ वीडियो
विकेटकीपर ने किया कंफ्यूजिंग काम, विरोधी टीम को मिले 5 मुफ्त रन!
भारत-पाक सीजफायर: विदेश सचिव के अपमान पर फूटा गुस्सा, ओवैसी और अखिलेश उतरे समर्थन में
आकाश ने किया कमाल: हवा में राख हुआ पाकिस्तानी मिराज!
हमने पहले आतंकी ठिकानों पर हमला किया, पर फिर... सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल!
भारतीय सेना ने दिखाया पाकिस्तानी मिराज का मलबा, आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई जारी
ला इलाहा इल्लल्लाह : पाकिस्तान में सड़कों पर हथियारबंद आतंकियों का उन्माद, जिहाद के नारे