भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) ने ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी दी, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का खुलासा हुआ.
एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है. इसलिए शुरू में आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया गया, पाकिस्तानी सेना पर नहीं. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ दिया, जिसके चलते उसे जवाब देना ज़रूरी हो गया. पाकिस्तान को जो भी नुकसान हुआ, इसके लिए वही जिम्मेदार है.
एयर मार्शल भारती ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक अभेद्य दीवार की तरह है. पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइलें भी नाकाम रहीं. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान हुआ, जबकि भारत को कम नुकसान हुआ.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों में बदलाव आया है. आतंकियों द्वारा सैनिकों के साथ-साथ नागरिकों को भी निशाना बनाया जा रहा था. पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और हथियारों से की गई कोशिशें नाकाम रहीं और ड्रोन मार गिराए गए. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भी सराहना की.
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना सर्विलांस और डिटेक्शन में लगी हुई थी. मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स का इस्तेमाल किया गया. कई खतरों को पहचाना गया और तुरंत खत्म कर दिया गया. ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी एडवांस रडार के जरिए दी गई. एयरक्राफ्ट कैरियर में मिग-29 एक्शन के लिए तैयार थे और संदिग्ध दुश्मन जहाज को कई सौ किलोमीटर के आसपास भी आने का मौका नहीं दिया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या भारत ने किराना हिल्स पर हमला किया है? इस पर एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि उन्हें यह जानकारी देने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं, क्योंकि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था. उन्होंने स्पष्ट किया कि सेना ने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है.
#OperationSindoor | Delhi: When asked if India hit Kirana Hills, Air Marshal AK Bharti says, Thank you for telling us that Kirana Hills houses some nuclear installation, we did not know about it. We have not hit Kirana Hills, whatever is there. pic.twitter.com/wcBBVIhif1
— ANI (@ANI) May 12, 2025
विकेटकीपर ने किया कंफ्यूजिंग काम, विरोधी टीम को मिले 5 मुफ्त रन!
विराट कोहली का संन्यास: साथी क्रिकेटरों ने दी भावुक विदाई
चौकीदार कायर बा.. : नेहा सिंह राठौर ने ऑपरेशन सिंदूर पर छेड़ा नया तराना
भारत ने मालदीव पर बरसाए 420 करोड़ रुपये, कंगाल पाकिस्तान देखता रह गया!
घायलों की मदद के लिए तेजस्वी यादव ने रोका काफिला!
सीमा पर शांति के बाद दिल्ली में हलचल: पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान की चीनी मिसाइलें हुईं नाकाम, भारतीय सेना ने दिखाए सबूत
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, भारत ने उनके हेडक्वार्टर!
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द घोषित, डिजिलॉकर ने दी जानकारी, ऐसे करें चेक
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन, पंजाब किंग्स के दो धाकड़ खिलाड़ी शामिल!