भारतीय सेना ने शनिवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत और भविष्य में उकसावे का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। यह बयान दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के तुरंत बाद आया है।
कमोडोर रघु नायर ने कहा कि भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना समझौते का पालन करेगी, लेकिन भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस भी अभियान की जरूरत होगी, उसे शुरू करने के लिए सेना तत्पर है। पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का मजबूती से और भविष्य में हर उकसावे का निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह से झूठा बताया जिसमें उसने भारत के एस-400 मिसाइल बेस को नष्ट करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाने की कई कोशिशें की हैं। सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को जमीन और हवा दोनों क्षेत्रों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ब्रह्मोस प्रतिष्ठान को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा भी पूरी तरह से निराधार है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए तीन बड़े झूठों का पर्दाफाश किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह दावा कि उसने अपने जेएफ-17 से भारत के एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, सरासर गलत है। इसके अतिरिक्त, उसने यह झूठी खबर भी फैलाई कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में भारतीय हवाई क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुरैशी ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने यह भी झूठ कहा कि चंडीगढ़ और व्यास में भारतीय गोला-बारूद डिपो को नुकसान पहुंचा, जो कि पूरी तरह से बेबुनियाद है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और भारतीय सेना भारत के संवैधानिक मूल्यों का प्रतिबिंब है, और सेना द्वारा मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने का आरोप पूरी तरह से झूठा है।
*#WATCH | Delhi: Commodore Raghu R Nair says, While we will be adhering to the understanding that is the Indian Army, Indian Navy and Indian Air Force, we remain fully prepared and vigilant and committed to defending the sovereignty and integrity of the motherland. Every… pic.twitter.com/uFxNRV9Fqx
— ANI (@ANI) May 10, 2025
उधमपुर एयर बेस पर ड्रोन हमले में सैनिक की शहादत? जानिए सच्चाई
भारत-पाकिस्तान सीमा पर अचानक शांति: कैसे बदला युद्ध का माहौल 6 घंटे में?
शकुनि मामा से भी तेज! बिना विकेट गिरे टीम ऑल आउट, फिर भी जीता मैच
भारत-पाक सीमा पर शांति! गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई पर तत्काल रोक
भारत-पाक सीमा पर गोलीबारी में हिमाचल का वीर सपूत शहीद, राज्य में शोक की लहर
सेना की वजह से ही सुरक्षित, भारत-पाक तनाव पर प्रेमानंद महाराज का संदेश
भारत-पाकिस्तान सीजफायर समझौता: किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं, द्विपक्षीय वार्ता से बनी बात
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर! क्या ट्रंप का दावा सच है?
भारत-पाक युद्धविराम पर मावरा होकेन के बयान से मचा बवाल
सीजफायर का उल्लंघन: पाकिस्तान की हरकत, भारतीय सेना का करारा जवाब