वृंदावन के प्रेमानंद महाराज ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है. उन्होंने भारतीय सेना के जवानों की देशभक्ति को नमन करते हुए उन्हें प्रणाम किया है.
श्रीराधा केली कुंज ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज भारतीय जवानों के बारे में कुछ ऐसी बातें कह रहे हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई खुश हो जाएगा.
प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सेना को प्रणाम करते हुए कहा, मेरे सेना के भाई जो इतना कष्ट सह रहे हैं, यह व्यर्थ नहीं जाएगा. जितना एक योगी को नाम जप करने पर भगवत की प्राप्ति होती है, उतनी ही आपको भी प्राप्त होगी. जीवन में मृत्यु तो सभी को आनी है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं तो पूरा भारत आपका परिवार है. जब कहीं किसी जवान की मौत की खबर मिलती है तो अपने भाई या पिता के खोने जितना दुख होता है. उन्होंने आगे कहा, ये हैं हमारे देश की शान, जिनका हम ऋण नहीं चुका सकते.
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अगर हम राष्ट्र सुरक्षा की तरफ ध्यान देंगे तो परिवार और प्यार अपने आप सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा, हम सेना का सम्मान करते हैं. आपने देशभक्ति के लिए ये मार्ग चुना है. भारतीय सेना की वजह से ही हम सभी चैन से सो पा रहे हैं. सेना बर्फ में खड़ी होकर पहरा देती है, तभी हम सुरक्षित हैं. उनका त्याग और बलिदान प्रशंसनीय और भगवत प्राप्ति के लिए है. आपका त्याग व्यर्थ नहीं है.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में भारतीय जवानों की वजह से देश के नागरिक सुरक्षित हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया है.
ये हैं हमारे देश की शान, जिनका हम ऋण नहीं चुका सकते pic.twitter.com/jPtWpkme6y
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 10, 2025
पाकिस्तान बॉर्डर से हजारों किलोमीटर दूर, बिहार में क्यों मची खलबली?
शकुनि मामा से भी तेज! बिना विकेट गिरे टीम ऑल आउट, फिर भी जीता मैच
भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत! ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान
सीज़फायर उल्लंघन के बाद IPL 2025 पर संकट के बादल, टूर्नामेंट स्थगित!
सीजफायर के बाद रात भर तनाव: भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
संकट के समय चंडीगढ़: देशभक्ति की लहर ने बढ़ाया देश का हौसला
पाकिस्तान: आधिकारिक भिखमंगा! IMF लोन पर ओवैसी का शहबाज सरकार पर तीखा प्रहार
उधमपुर एयर बेस पर ड्रोन हमले में सैनिक की शहादत? जानिए सच्चाई
वीडियो गेम को जीत बताकर खुद को विजेता दिखा रहा पाकिस्तान, PIB फैक्ट चेक ने खोली पोल
सीजफायर क्यों ज़रूरी? थरूर ने बताया 1971 और 2025 में क्या है अंतर