भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया है। शाम पांच बजे से ज़मीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने का फैसला हुआ है।
पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है। दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को फिर से बात करेंगे।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ दृढ़ रुख जारी रखेगा।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने विशेष ब्रिफिंग में बताया कि भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को इस समझौते का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
इस बीच, कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह दावा कि उसने अपने जेएफ-17 से भारत के एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, पूरी तरह से गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का यह सूचना अभियान भी झूठा है कि सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में भारतीय हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाया गया। कर्नल कुरैशी ने पाकिस्तान के उन आरोपों को भी खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और उसकी सेना संविधान के मूल्यों का सम्मान करती है।
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले दावा किया था कि यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कहा था कि उन्होंने और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पिछले 48 घंटों में भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की थी।
लेकिन, भारत में सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह समझौता सीधे तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से हुआ है। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने खुद बातचीत की पहल की थी।
इससे पहले, भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि भविष्य में किसी भी आतंकी घटना को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। पिछले महीने, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों पर हमले किए, जिसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।
*Pakistan s DGMO called Indian DGMO at 15:35 hours earlier this afternoon. It was agreed between them that both sides would stop all firing and military action on land, in the air & sea with effect from 1700 hours IST. Instructions have been given on both sides to give effect to… https://t.co/rEhleUtOXq pic.twitter.com/zUhZ3X0R0g
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम! विदेश मंत्रालय का बड़ा ऐलान
IPL 2025 के बचे हुए 16 मैच चिन्नास्वामी सहित इन 3 स्टेडियम में!
अचानक युद्ध विराम: भारत और पाकिस्तान के बीच 20 मिनट में क्या हुआ?
सीजफायर पर ट्वीट करके फंसे सलमान खान, लोगों ने लगाई लताड़
सीजफायर के बाद भी PAK की नापाक हरकत, भारत ने सेना को दी खुली छूट
ज्वालामुखी पर जान जोखिम में डालकर चढ़ाई: लावा के पास सेल्फी लेने पर भड़के लोग
भारत-पाक सीमा पर शांति! गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई पर तत्काल रोक
ड्रैगन का पाक प्रेम! डोभाल-वांग यी की बातचीत से बढ़ी हलचल
ट्रम्प कार्ड विफल, पाक सेना ने 4 घंटे में तोड़ा सीजफायर; शहबाज के तख्ता पलट का खतरा
दक्षिण अफ्रीका को मिला नया हेड कोच, 2027 वर्ल्ड कप तक संभालेंगे शुकरी कॉनराड