भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर रिएक्शन देना और फिर अपने ट्वीट को डिलीट करना सुपरस्टार सलमान खान को भारी पड़ गया है। इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं।
लोगों को यह बात खटक रही है कि जब भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सबक सिखा रही थी, तब तक सलमान ने चुप्पी साधकर रखी। लेकिन जैसे ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ, वे खुश हो गए और भगवान का शुक्र मानने लगे।
सलमान खान की पोस्ट वायरल हो रही है और लोग उस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होते ही सलमान खान ने ख़ुशी जाहिर की और एक्साइटमेंट में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिख दी। सलमान ने अपनी पोस्ट में लिखा, सीजफायर के लिए भगवान का शुक्रिया।
हालांकि, कुछ देर बाद खुद सलमान ने यह पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन तब तक लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जिसे वे इंटरनेट पर शेयर कर सलमान की खिंचाई कर रहे हैं।
सीजफायर को लेकर सलमान खान की पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, बिना रीढ़ वाले सलमान खान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चुप्पी साधकर रखी और सीजफायर के बाद एक ट्वीट कर उसे डिलीट कर दिया। शर्म आनी चाहिए भाई।
एक अन्य यूजर का कमेंट है, तथाकथित भाई...बीइंग ह्युमन और क्यों नहीं...पिछले 4 दिन से सिर्फ सीजफायर को लेकर ही चिंतित था। उसने पोस्ट डिलीट कर दी है, लेकिन हम जानते हैं कि अब उनकी फिल्मों के साथ क्या किया जाना चाहिए।
एक यूजर का कमेंट है, आपका क्रेजी फैन होने के नाते आपसे एक आग्रह है कि तीन दिन बाद Thank God on Cease Fire ट्वीट करने और फिर यह पता चलने के बाद कि पाकिस्तान ने फिर से हमला शुरू कर दिया है उस पोस्ट डिलीट करने की बजाय आपको अपने देश को सपोर्ट करना चाहिए।
गौरतलब है कि 7 मई को भारत की तीनों सेनाओं ने साथ आकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की थी, जिसमें 9 ठिकाने तबाह हुए और कई आतंकी मारे गए।
इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। लेकिन भारतीय सेनाओं ने पराक्रम दिखाते हुए उसके हर नापाक मंसूबे का माकूल जवाब दिया और उसे नाकाम कर दिया।
7 मई से 10 मई की शाम 5 बजे तक यह घटना क्रम जारी रहा और पाकिस्तान ने सरेंडर करते हुए युद्धविराम की गुहार लगाई। अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू करने को मंजूरी दी।
Spineless Salman khan who was silent during #OperationSindoor did a tweet on ceasefire and deleted the tweet .
— Sarcasticallyours 🇮🇳 (@_poonambanga) May 10, 2025
Shame on you Bhoi..#Ceasefire #SalmanKhan #Bollywood pic.twitter.com/Vj06RKHUIO
इमरान खान की हत्या? पाकिस्तानी मीडिया में ISI पर लगे गंभीर आरोप, मची खलबली!
संकट के समय चंडीगढ़: देशभक्ति की लहर ने बढ़ाया देश का हौसला
हमने भारत का अब तक क्या नुकसान किया? पाक सांसद ने संसद में उठाए सवाल
सीजफायर के बीच पाक एक्ट्रेस का विवादित ट्वीट, यूजर्स बोले - ‘जूते मारकर भगाया!
सेना की वजह से ही सुरक्षित, भारत-पाक तनाव पर प्रेमानंद महाराज का संदेश
लाहौर में धमाका! वीडियो में दिखा धुंआ, पाकिस्तान में मची खलबली!
भारत युद्ध नहीं चाहता, आतंकवाद पर कार्रवाई जरूरी: डोभाल ने वांग यी से कहा
आईपीएल 2025: मैं थैंक्यू बोलना चाहूंगा , कुलदीप ने बताई वंदे भारत से यात्रा की कहानी, भारतीय रेलवे को धन्यवाद!
भारत-पाक युद्धविराम: IPL 2025 जल्द होगा फिर से शुरू, फैंस के लिए खुशखबरी!
सीजफायर तोड़ने पर सहवाग का फूटा गुस्सा, पाकिस्तान को बताया कुत्ते की दुम