भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 1 बिलियन डॉलर का नया लोन मिलने से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान और IMF दोनों की आलोचना की है।
ओवैसी ने कहा, हमारी जमीन पर, हमारे घरों पर, हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं, और वहीं पाकिस्तान को IMF से 1 बिलियन डॉलर की मदद मिल रही है। यह कैसा अंतरराष्ट्रीय न्याय है? उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, इनको न सरकार चलानी आती है, न अर्थव्यवस्था संभालनी आती है। ये केवल भारत में शांति को बिगाड़ने और हिंदू-मुस्लिम तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लश्कर और जैश के शीर्ष आतंकवादियों का उल्लेख करते हुए कहा, जो आतंकी भारत में हमलों के जिम्मेदार थे, उनके जनाजे में पाक सेना के लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी भी शामिल होते हैं। यह देश किस नीति पर चल रहा है? उन्होंने बहावलपुर और मुरीदके में आयोजित आतंकी समारोहों का जिक्र करते हुए कहा, जिसे अमेरिका ने आतंकी घोषित किया है, वह वहां नमाज-ए-जनाजा पढ़ा रहा है। यह आतंकवाद को सरकारी संरक्षण देने जैसा है।
ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पूंछ, राजौरी और श्रीनगर में हुए हालिया हमलों का हवाला देते हुए कहा, पाकिस्तान अब ड्रोन से हमला कर रहा है, जिससे आम नागरिक और बच्चे मारे जा रहे हैं। पूंछ में चार मासूम मुसलमान बच्चे भी मारे गए। क्या पाकिस्तान यह साबित करना चाहता है कि सिर्फ वही जन्नत में जाएंगे? इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने का अधिकार तुम्हें किसने दिया है?
ओवैसी ने पाकिस्तान की दोहरी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, जब तुम्हारा जमात-ए-इस्लामी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से समझौता करता है और फिर इस्लाम की बात करता है, तो तुम्हारी मंशा पर संदेह होता है। जिनजियांग में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों पर तुम्हारी जुबान क्यों नहीं खुलती?
AIMIM नेता ने IMF की भी आलोचना करते हुए कहा, अब यह इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड बन गया है, जो आतंकियों की सरकार को मदद दे रहा है, जबकि हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं।
अपने बयान के अंत में ओवैसी ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी को आपसी आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर एकजुट होकर पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम पर बैन लगाया जाना चाहिए। तुम इस्लाम के नाम पर बच्चों को मार रहे हो और फिर कहते हो कि तुम जन्नत में जाओगे? हमने 1947 में तुम्हारी टू नेशन थ्योरी को खारिज कर दिया था, और आज भी उसे खारिज करते हैं।
*#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, Pakistan conveniently forgets that there are more than 230 million Muslims living in India and our forefathers rejected the two-country theory. We despise, we rejected the two-nation theory proposed by Jinnah,… pic.twitter.com/G3DY5hBegr
— ANI (@ANI) May 10, 2025
अमेरिकी मध्यस्थता में भारत-पाक सीजफायर, ट्रंप ने किया ऐलान!
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का फैसला, ब्लैकआउट के वक्त इन शहरों से नहीं चलेगी कोई ट्रेन
क्या पाकिस्तान ने भारतीय पायलट शिवांगी सिंह को पकड़ लिया है? जानिए सच्चाई
भारत-पाकिस्तान में सीजफायर: विदेश सचिव ने बताया कैसे बनी सहमति
आईटी मंत्रालय की चेतावनी: सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से बचें!
पाकिस्तान में बगावत! बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का 39 ठिकानों पर हमला, कई पुलिस स्टेशन कब्ज़े में
अब हर आतंकी हमला माना जाएगा युद्ध! भारत ने खींची रेड लाइन
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट: राघव चड्ढा ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
हुकूमत चलाना तो दूर, इकोनॉमी भी नहीं आती! - ओवैसी का पाकिस्तान पर तीखा हमला
ये ज़िंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा: भारतीय सेना ने उड़ाए आतंकी लॉन्चपैड!