पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर पूरा विपक्ष एकजुट है, लेकिन एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आवाज सबसे मुखर रही है।
ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान अक्सर भूल जाता है कि भारत में 23 करोड़ से ज्यादा मुसलमान रहते हैं। हमारे पूर्वजों ने जिन्ना की टू नेशन थ्योरी को नकार दिया था और भारत को अपना देश माना था, और हम यहीं रहेंगे।
पाकिस्तान धर्म के नाम पर भारत को बांटना चाहता है, और वह भारतीय मुसलमानों, हिंदुओं और अन्य समुदायों के बीच तनाव पैदा करना चाहता है। ओवैसी ने सवाल उठाया कि जब वे टू नेशन थ्योरी की बात करते हैं, तो वे अफगानिस्तान और ईरानी सीमा चौकियों पर बमबारी क्यों कर रहे हैं? पाकिस्तान का डीप स्टेट अपनी अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए इस्लाम का मुखौटा इस्तेमाल करता है।
ओवैसी ने कहा कि श्रीनगर में ड्रोन आए, और हमें नहीं पता कि सैनिक हमारी सुरक्षा कैसे कर रहे हैं। हम लड़ना नहीं चाहते, लेकिन अगर कोई चाहता है, तो हमें लड़ना होगा। हमें एक ऐसे देश के खिलाफ खड़ा होना होगा जो दुनिया के लिए खतरा है। उनके परमाणु हथियारों को निष्क्रिय करने की जरूरत है और हमें अपनी रक्षा बलों का समर्थन करना चाहिए।
ओवैसी ने पाकिस्तान के लिए आईएमएफ के बेलआउट पैकेज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भीख मांग रहा है। आईएमएफ कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष नहीं है, बल्कि वह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी कोष दे रहा है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि अमेरिका, जर्मनी और जापान इस पर कैसे सहमत हो गए?
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान के नेता नेतृत्व की बात तो भूल ही जाइए, उन्हें अर्थव्यवस्था चलाना भी नहीं आता। वे यहां बैठकर हमें इस्लाम सिखा रहे हैं, लेकिन उनकी गलत नीतियों से यहां की शांति भंग हो रही है और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष पैदा हो रहा है।
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ इस बार देश में जो एकता और सर्वसम्मति दिखाई दे रही है, वह जबरदस्त है। पाकिस्तान की सारी चालें और कुटिलताएं इस बार काम नहीं आएंगी। देश यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट है कि हमें पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करना होगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने गोलीबारी में एक मस्जिद के इमाम को मार डाला, सिख गुरुद्वारे को क्षतिग्रस्त कर दिया, घरों को तबाह कर दिया, और लोग सड़कों पर घायल पड़े थे। राजौरी में एक सिविल सेवक की हत्या कर दी गई। वे ड्रोन भेज रहे हैं और आम लोगों को मार रहे हैं। उन्होंने जम्मू में अस्पतालों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान हमेशा से ऐसा करता रहा है, और वे आगे भी ऐसा करते रहेंगे।
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने नए हमले का नाम बुनियान-अल-मरसूस रखा है, जो कुरान शरीफ की एक आयत से लिया गया है। लेकिन पाकिस्तानी सेना और प्रतिष्ठान झूठे हैं। क्या वे पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली मुसलमानों पर गोलीबारी करते समय दीवार की तरह खड़े होना भूल गए थे?
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी डीपस्टेट का लक्ष्य और उद्देश्य भारत में समस्याएं पैदा करना है। वे अपने देश में आतंकवादियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। अब और कब तक हम इसे होने देंगे? दुनिया को यह देखना और समझना चाहिए। उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पुरुषों से कलमा पढ़ने को कहा गया और जो असफल रहे, उन्हें परिवारों के सामने गोली मार दी गई। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का अंत हो।
*#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, Pakistan conveniently forgets that there are more than 230 million Muslims living in India and our forefathers rejected the two-country theory. We despise, we rejected the two-nation theory proposed by Jinnah,… pic.twitter.com/G3DY5hBegr
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ये ऑफिशियल भिखमंगे हैं : पाकिस्तान पर ओवैसी का तीखा हमला
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान के 5 सैन्य अड्डे तबाह!
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, ट्रंप ने दी बधाई!
आईटी मंत्रालय की चेतावनी: सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं से बचें!
पुंछ में हिमाचल के सूबेदार मेजर पवन जरियाल शहीद, दो महीने बाद होने वाली थी सेवानिवृत्ति!
तुम्हें तो हम जेल से छुड़ाएंगे... : रणवीर शौरी ने इमरान खान पर कसा तंज, भारत-पाक तनाव के बीच किया ट्वीट
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान, शाम 5 बजे से हमले बंद
सीजफायर: भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम समझौता, अमेरिका की अहम भूमिका
SRH-LSG फैंस के लिए खुशखबरी: टिकट वापसी प्रक्रिया शुरू!
पाकिस्तान की कायराना चाल! नागरिक विमानों की आड़ में ड्रोन हमले, भारत ने मचाई तबाही