वाशिंगटन डीसी: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अमेरिका ने गहरी चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी राष्ट्रपति चाहते हैं कि यह टकराव किसी भी सूरत में युद्ध का रूप न ले।
अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी पक्ष का समर्थन नहीं करेगा, लेकिन दोनों देशों से लगातार बातचीत कर स्थिति को काबू में रखने का प्रयास कर रहा है। अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना बेहद जरूरी है, और इसके लिए कूटनीतिक कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि अमेरिका इस मामले में किसी भी सैन्य हस्तक्षेप से दूर रहेगा। उनका कहना है कि अमेरिका की भूमिका केवल दोनों देशों को आपसी तनाव कम करने के लिए प्रेरित करने तक सीमित रहेगी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत या पाकिस्तान किसी से भी हथियार डालने की अपील नहीं करेगा, लेकिन क्षेत्र में किसी व्यापक या परमाणु युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि अमेरिका इस समय हर स्तर पर संवाद को प्राथमिकता दे रहा है।
अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लगातार भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं। वे दोनों देशों से संयम बरतने और हालात को सामान्य करने की अपील कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन मानता है कि दोनों देशों के बीच मतभेद पुराने हैं, लेकिन युद्ध किसी के हित में नहीं।
अमेरिका ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि यह तनाव बढ़ता है, तो पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता प्रभावित हो सकती है। फिलहाल अमेरिका हरसंभव प्रयास कर रहा है कि बात सीमा पार टकराव से पहले ही सुलझ जाए, और दोनों देश कूटनीति के रास्ते पर लौट आएं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी साझा की है।
#WATCH | Washington, DC | On US efforts to mediate in the India-Pakistan conflict, White House Press Secretary Karoline Leavitt says, This is something that the Secretary of State and now our NSA as well, Marco Rubio, has been involved in. The President has expressed that he… pic.twitter.com/NL55jSFyIM
— ANI (@ANI) May 9, 2025
भारत से हम नहीं जीत सकते : पाकिस्तानी एयर मार्शल ने खोली सेना की पोल
भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का सख्त कदम, ऑनलाइन वॉकी-टॉकी बिक्री पर रोक!
दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, तापमान में गिरावट
क्या है तुर्की निर्मित Assisguard Songar , जिसे पाकिस्तान ने भारत पर किया इस्तेमाल?
पेशावर में तबाही: भारत का बारूदी हमला, दहला पाकिस्तान
पाकिस्तान के तीन झूठे दावे: भारतीय पायलट की गिरफ्तारी, जेट क्रैश और S-400 की तबाही - PIB फैक्ट चेक का पर्दाफाश
भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान और जम्मू में शाम 5 बजे के बाद दुकानें बंद!
रूस में भारत का रक्षक S-400: विक्ट्री डे परेड में दोस्ती का दम
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तानी एयरबेस मिसाइलों से छलनी, ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब!
हमें किस बात का डर? धर्मशाला स्टेडियम से निकलते फैन का वायरल रिएक्शन, पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात