भारत का करारा जवाब: पाकिस्तानी एयरबेस मिसाइलों से छलनी, ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब!
News Image

पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती इलाकों में लगातार किए जा रहे हमलों के जवाब में भारत ने कड़ी कार्रवाई की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर मिसाइलों से हमला कर उन्हें पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। पाकिस्तानी सेना ने आरोप लगाया है कि भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं और उसके तीन प्रमुख एयरबेस को निशाना बनाया है।

नूर खान एयरबेस, रावलपिंडी: रावलपिंडी में स्थित नूर खान एयरबेस पाकिस्तानी सेना का एक महत्वपूर्ण अड्डा है। यह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित है और वायुसेना संचालन और वीआईपी परिवहन इकाइयों का केंद्र है। पूर्व में चकलाला एयर बेस के नाम से जाना जाने वाला यह अड्डा 1965 और 1971 के युद्धों सहित कई संघर्षों में सक्रिय रहा है। भारत के हमले के परिणामस्वरूप, यहां भारी क्षति होने की सूचना है।

मुरीद एयर बेस, चकवाल: पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित मुरीद एयरबेस, पाकिस्तान के ड्रोन ऑपरेशनों का केंद्र है। पिछले दो दिनों से भारत पर किए जा रहे ड्रोन हमलों का संचालन यहीं से हो रहा था। इस एयरबेस में ड्रोन विशेषज्ञता रखने वाले पाकिस्तानी वायुसेना के कई स्क्वाड्रन तैनात हैं जो भारत पर ड्रोन हमले करने और उन्हें सुविधाजनक बनाने में लगे थे। यहां शाहपार-1 और बेराकटर टीबी2 जैसे उन्नत मॉडल सहित कई यूएवी और यूसीएवी स्क्वाड्रन मौजूद हैं। भारतीय कार्रवाई ने पाकिस्तान के ड्रोन युद्ध क्षमताओं को करारा झटका दिया है।

रफीकी एयरबेस, झंग, पूर्वी पंजाब: पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले में स्थित रफीकी एयरबेस तीसरा अड्डा है जिस पर भारत ने हमला किया है। इस एयरबेस में चीन निर्मित जेएफ-17 और मिराज लड़ाकू विमानों के कई स्क्वाड्रन और कुछ यूटिलिटी हेलीकॉप्टर तैनात हैं। पाकिस्तान ने इस सप्ताह भारत पर हमलों में चीन में बने हथियारों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया है। भारतीय मिसाइलों ने रफीकी एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे पाकिस्तान की हवाई शक्ति कमजोर हुई है।

पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया है और दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक इन हमलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सीमा पर तनाव चरम पर है।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

बड़ा उलटफेर: सिर्फ 9 मैच खेलने वाले बने टीम के हेड कोच, तीनों फॉर्मेट की संभालेंगे कमान!

Story 1

IPL 2025 रद्द: टिकटों का क्या होगा? रिफंड या नया शेड्यूल, LSG ने उठाया कदम!

Story 1

आसिम मुनीर की अल्लाह की दुहाई, सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश!

Story 1

भारत-पाक तनाव के बीच गुरुग्राम में सुरक्षा अलर्ट, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

Story 1

हमें किस बात का डर? धर्मशाला स्टेडियम से निकलते फैन का वायरल रिएक्शन, पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात

Story 1

वायरल: वो अफगानी एंकर जिसने पाकिस्तानी मंत्री को सच्चाई उगलने पर मजबूर कर दिया

Story 1

भारत-पाक तनाव के बीच IPL मैच में दहशत, चीयरलीडर का डरावना वीडियो वायरल

Story 1

20 मिनट में बॉर्डर पर डबल फ्लाइट: नागरिक विमानों की आड़ में पाक की नापाक हरकत!

Story 1

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत: वतन वापसी चाहते 8 विदेशी खिलाड़ी, पर कर लिए गए कैद!

Story 1

श्रीनगर समेत 15 ठिकानों पर ड्रोन हमले नाकाम, जम्मू में जोरदार जवाबी कार्रवाई