भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, सरकार ने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी की बिक्री पर सख्त रुख अपनाया है. सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों को नोटिस भेजकर इन उपकरणों की बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश दिया है.
यह कदम 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद उठाया गया है, जिसके जवाब में भारत ने आतंकवादियों को मारने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है.
CCPA ने सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना लाइसेंस के वॉकी-टॉकी की बिक्री पर रोक लगाई है. अथॉरिटी का कहना है कि ये डिवाइस वायरलेस कम्युनिकेशन नियमों के खिलाफ हैं और आसानी से गलत हाथों में जा सकती हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिना किसी वेरिफिकेशन के वॉकी-टॉकी बेचे जा रहे थे. CCPA ने ऐसे सभी प्लेटफॉर्म को तुरंत इन प्रोडक्ट्स को हटाने और भविष्य में बिना अनुमति के बेचने से मना कर दिया है.
उपभोक्ताओं को भी चेतावनी दी गई है कि वे ऐसी डिवाइस खरीदने से बचें जिनका इस्तेमाल गैरकानूनी हो सकता है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बाजार में कई ऐसी डिवाइसें बिक रही हैं जिनकी फ्रीक्वेंसी की जानकारी स्पष्ट नहीं है, और यह भी पता नहीं है कि वे लाइसेंस के साथ बेची जा रही हैं या बिना लाइसेंस के.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कदम से न केवल सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि गलत तत्वों पर भी लगाम लगेगी. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
The Central Consumer Protection Authority (CCPA) has initiated action against the listing and sale of walkie-talkie devices on e-commerce platforms that lack:
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) May 9, 2025
* Proper disclosure of operating frequencies,
* Licensing information, and
* Equipment Type Approval (ETA).
The absence… pic.twitter.com/LDhchG1gbd
पाकिस्तान को करारा जवाब: भारतीय सेना ने ध्वस्त किए आतंकी लॉन्चपैड और चौकियां
जयम रवि और केनिशा फ्रांसिस: मैचिंग आउटफिट्स में दिखे साथ, फैंस ने रिश्ते पर लगाई मुहर!
ये क्या नौटंकी है? पाकिस्तान ने X पर मांगा चंदा, ट्रोल होने पर बोला - मेरा अकाउंट हैक हो गया था!
ऑपरेशन सिंदूर: बहू ने किया देश का नाम रोशन, ससुर को मिल रही है सलाम!
पाक ड्रोन हमले के बाद अनुपम खेर को सताई जम्मू में कजिन की चिंता, मिला ऐसा जवाब!
हम भी अमन चाहते हैं, पर क्या देश को थाली में परोस दें?
रवीना टंडन के नाम पर चली थी मिसाइल! उड़ी थी नवाज शरीफ की नींद
जम्मू में ब्लैकआउट, भारत के S-400 ने पाकिस्तानी मिसाइलों को किया ध्वस्त
हर कश्मीरी लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे... ऑपरेशन सिंदूर के बीच किसने कही ये बात?
तीन दिन की दुल्हन का बलिदान: देश की रक्षा के लिए अपना सिंदूर भेज रही हूं