भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पाकिस्तानी सेना द्वारा सुबह से ही भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। एहतियात बरतते हुए भारत ने 32 हवाई अड्डों को 14 मई तक बंद कर दिया है।
जम्मू के श्रीनगर में पाकिस्तानी सेना और भारतीय सेना के बीच भीषण लड़ाई चल रही है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने श्रीनगर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। वहीं, भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को सक्रिय कर दिया है।
पाकिस्तान की ओर से रात के हमले के बाद सुबह से ही जम्मू पर ड्रोन हमले और गोलाबारी की जा रही है। भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के रिहायशी इलाकों में नुकसान हुआ है और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि राजौरी में पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार की सुबह यह घोषणा की कि उन्होंने भारत के खिलाफ ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नामक एक अभियान शुरू किया है, जिसका अर्थ है सीसे से मजबूत दीवार । पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने भारत के पंजाब के ब्यास में स्थित ब्रह्मोस मिसाइल के स्टोरेज साइट पर हमला किया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी का दावा है कि भारत ने अपने लड़ाकू विमानों से हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें दागी हैं, जिसका जवाब दिया जा रहा है।
पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह भारत के उधमपुर में एक एयरबेस और पठानकोट में एक एयरफिल्ड पर हमला किया। पाकिस्तान का दावा है कि दोनों जगहों को तबाह कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शरकोट) पर हमला किया है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार की शाम को भारत के 26 शहरों पर मिसाइलों से हमला किया, जिसके जवाब में भारत ने भी कार्रवाई की। आधी रात में दिल्ली को दहलाने के लिए पाकिस्तान ने फतह 2 मिसाइल दागी, जिसे भारत ने खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही मार गिराया।
*#WATCH | J&K: Civilian areas in Jammu city suffer damages due to shelling by Pakistan. pic.twitter.com/mbaU6TXAYT
— ANI (@ANI) May 10, 2025
भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान और जम्मू में शाम 5 बजे के बाद दुकानें बंद!
पाकिस्तान पर जल प्रलय! भारत ने खोले बांध के गेट, मची हाहाकार
भारत का करारा जवाब: पाकिस्तान के 4 एयरबेस और लॉन्च पैड तबाह
वीजा लेकर जाना चाहता हूं... : कुमार विश्वास का पाकिस्तान को करारा जवाब, बलूच पर कही ये बात
धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे IPL खिलाड़ी, स्पेशल ट्रेन से आईं प्रीति जिंटा
दिल्ली में बिजली कटौती: 9 से 12 मई तक इन इलाकों में बत्ती गुल!
बॉलीवुड सितारों की चुप्पी: भारत-पाक तनाव पर KRK का तंज!
पहलगाम पीड़ितों के लिए मौन, चीन में 10+ देशों ने पाकिस्तान को दिया संदेश!
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ठिकानों को किया तबाह, पाक विदेश मंत्री बोले - हम शांति चाहते हैं
बड़ा उलटफेर: सिर्फ 9 मैच खेलने वाले बने टीम के हेड कोच, तीनों फॉर्मेट की संभालेंगे कमान!